Advertisement
यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम: 1200 खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण, स्पोर्ट्स मीट में हुए दर्जनों मैच, समापन आज
सिल्ली: झारखंड स्पोर्ट्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सिल्ली में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए. सद्भावना साइकिल रैली में सैकड़ों स्कूली बच्चियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावे फाउंडेशन की ओर से यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों से आये 80 टीमों के करीब 1200 खिलाड़ियों को […]
सिल्ली: झारखंड स्पोर्ट्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सिल्ली में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए. सद्भावना साइकिल रैली में सैकड़ों स्कूली बच्चियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावे फाउंडेशन की ओर से यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों से आये 80 टीमों के करीब 1200 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया. भोजन अवकाश के दौरान खिलाड़ियों को जोन्हा, सुरसू घाटी, राज्य की धरोहर देलबेड़ा मंदिर सहित कई रमणीक व पर्यटन स्थलों की सैर भी करायी गयी.
नेतृत्व क्षमता के विकास का प्रशिक्षण : स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास, इसके माध्यम से चरित्र निर्माण, सामाजिक दायित्व का बोध सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी. खिलाड़ियों ने भी इस संबंध में प्रश्न पूछे.
सात मैदान में हुए दर्जनों मैच, फाइनल आज : दूसरे दिन बांसारुली, लगाम, पतराहातू, हिंडालको मैदान व सिल्ली स्टेडियम सहित सभी सात मैदानों में दर्जनों मैच खेले गये. समाचार लिखे जाने तक सभी के परिणाम नहीं मिले थे. आयोजकों ने बताया कि रविवार को फाइनल खेला जायेगा. समापन समारोह के दौरान खिलाड़ी सम्मानित किये जायेंगे.
आज धौनी व वाइचुंग भूटिया रहेंगे मौजूद
तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट हिप हिप हुर्रे का समापन रविवार को होगा. समापन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया सहित कई खेल हस्ती शिरकत करेंगे.
सावित्री पूर्ति ने कहा आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना
झारखंड स्पोर्ट्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन की महासचिव व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. उन्हें सही समय पर उचित मागदर्शन व सपोर्ट मिले, तो वे बेहतर परिणाम दे सकते हैं. झारखंड स्पोर्ट्स व वेलफेयर फाउंडेशन राज्य के ऐसे ही इलाकों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर प्रशिक्षण व व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य कर रहा है. आनेवाले दिनों में राज्य व क्षेत्र का डंका पूरे विश्व में गूंजेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement