चालक दल के लोको पायलट अभिषेक कुमार, बीडी तिग्गा, टी खलखो, जॉय कुमार, सहायक लोको पायलट वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, रवींद्र कुमार, आरके चौधरी, गार्ड अमर सिंह, एसएस बंदोपाध्याय ट्रेन लेकर निकले.
इस दौरान ट्रेन आठ बड़े ब्रिज, 40 छोटे ब्रिज, 15 आरओबी, सात आरयूबी के ऊपर से गुजरते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ती रही. ट्रेन ने 32 किमी का सफर तय करते हुए चार स्टेशनों को पार किया. टाटीसिलवे से सांकी तक बीआइटी मेसरा, हुंडूरू, झांझीटोली होते हुए सांकी स्टेशन पहुंची. सभी जगहों पर ग्रामीणों ने ट्रेन का स्वागत किया.