इसके अलावा तीन बरामद मवेशी को पुलिस ने गोशाला को सौंप दिया है. दोनों ने पुलिस को कुछ स्थानीय तस्करों के नाम भी बताये हैं, जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. राजू होंडा सिटी कार का मालिक है और इम्तियाज उसका चालक. दोनों पुलिस से बचने के लिए महंगी कार का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा तमाड़ से प्रति मवेशी लाने के एवज में उसे एक हजार रुपये मिलते थे.
वे प्रत्येक शुक्रवार को तीन मवेशी लेकर आते थे. पुलिस के अनुसार गाड़ी को संदेह के आधार पर चेकिंग के लिए रोका गया था. तलाशी के क्रम में डिक्की में मवेशी मिला. जब पुलिस ने अंदर झांक कर देखा, तो पाया कि पीछे वाली सीट खुली है और वहां भी मवेशी है.