17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा सिटी कार में करते थे मवेशी की तस्करी, दो गिरफ्तार

रांची: लोअर बाजार पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार इम्तियाज और राजू कुरैशी को शनिवार को जेल भेज दिया. दोनों कुरैशी मुहल्ला के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों को छापेमारी कर कांटा टोली यूनियन बैंक के समीप से शनिवार की सुबह तीन बजे गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से मवेशी तस्करी […]

रांची: लोअर बाजार पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार इम्तियाज और राजू कुरैशी को शनिवार को जेल भेज दिया. दोनों कुरैशी मुहल्ला के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों को छापेमारी कर कांटा टोली यूनियन बैंक के समीप से शनिवार की सुबह तीन बजे गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से मवेशी तस्करी में प्रयुक्त एक होंडा सिटी कार भी बरामद की है.

इसके अलावा तीन बरामद मवेशी को पुलिस ने गोशाला को सौंप दिया है. दोनों ने पुलिस को कुछ स्थानीय तस्करों के नाम भी बताये हैं, जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. राजू होंडा सिटी कार का मालिक है और इम्तियाज उसका चालक. दोनों पुलिस से बचने के लिए महंगी कार का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा तमाड़ से प्रति मवेशी लाने के एवज में उसे एक हजार रुपये मिलते थे.

वे प्रत्येक शुक्रवार को तीन मवेशी लेकर आते थे. पुलिस के अनुसार गाड़ी को संदेह के आधार पर चेकिंग के लिए रोका गया था. तलाशी के क्रम में डिक्की में मवेशी मिला. जब पुलिस ने अंदर झांक कर देखा, तो पाया कि पीछे वाली सीट खुली है और वहां भी मवेशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें