Advertisement
सीनियर डीसीएम ने आधी रात रांची स्टेशन का किया निरीक्षण, देखा यात्रियों से हो रही थी वसूली
रांची : रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने शुक्रवार की आधी रात को रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चेहरे व शरीर को तौलिया से ढंक लिया था, ताकि रेलवे का कोई भी कर्मी उन्हें पहचान नहीं सकें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वेटिंग हॉल में […]
रांची : रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने शुक्रवार की आधी रात को रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चेहरे व शरीर को तौलिया से ढंक लिया था, ताकि रेलवे का कोई भी कर्मी उन्हें पहचान नहीं सकें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वेटिंग हॉल में ठहरने वाले यात्रियों से अवैध वसूली हो रही है. ज्ञात हो कि उन्हें लगातार शिकायत मिली थी कि आधी रात में वेटिंग हॉल में ठहरने वाले यात्रियों से पैसे की वसूली की जाती है, जबकि यह सेवा नि:शुल्क है.
वेटिंग हॉल संचालक पर होगी कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि होने पर सीनियर डीसीएम ने आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को फोन कर फोर्स भेजने और वेटिंग हॉल के संचालक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद आरपीएफ के अधिकारी प्लेटफाॅर्म पर पहुंचे और सीनियर डीसीएम को खोजने लगे, परंतु उन्हें सीनियर डीसीएम नहीं मिले. बाद में उन्हें पता चला कि तौलिया ओढ़े सीनियर डीसीएम प्लेटफाॅर्म पर बैठे हुए हैं. इस दौरान संचालक ने दोबारा ऐसे गलती नहीं करने की बात कही. श्री कुमार ने कहा कि पहले भी उक्त संचालक पर 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था, लेकिन इससे उन्होंने सीख नहीं ली. उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने वेटिंग हॉल के बाहर बोर्ड लगाने को कहा. बोर्ड पर यहां ठहरने के लिए पैसा नहीं लिया जाता है लिखने को कहा. यहां रुकने के लिए यात्रियों को अपना टिकट दिखाना होगा.
यात्रियों से ली जानकारी
श्री कुमार ने वेटिंग हॉल में एक-एक यात्रियों को जगा कर उनसे पैसा लेने के बारे में पूछा. यात्रियों ने कहा कि यहां सोने के लिए प्रति व्यक्ति 30 रुपये के हिसाब से पैसा लिया जाता है. उन्होंने पूछा कि यह पैसा कौन वसूलता है. इस पर उन्हें बताया गया कि हॉल के बाहर टेबुल-कुर्सी लगाये बैठा व्यक्ति रजिस्टर में नाम लिखते समय यह पैसा लेता है. बिहार के मधेपुर से आये राजेंद्र महतो ने बताया कि वे पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस से रांची आये. रात होने के कारण वे यहां रुक गये. यहां ठहरने के एवज में हॉल संचालक ने उनसे दो लोगों के हिसाब से 60 रुपये लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement