रांची: पहला बैसाखी 15 अप्रैल को है. आज से बंगला नव वर्ष 1421 की शुरुआत होगी. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. पूर्णिमा दिन के एक बजे से चार बजे तक है. इस दिन सभी शुभ कार्य शुरू किये जा सकते हैं. दीक्षा आदि भी लिया जा सकता है.
अमृत योग भी है. श्री कृष्ण की वसंत रास यात्र के साथ-साथ हनुमान जयंती भी मनायी जायेगी. समाज के लोग सुबह घर में पूजा-अर्चना कर देवी मंदिर जायेंगे. घर में बनायी गयी मिठाई को प्रसाद स्वरूप अर्पित करेंगे. मंगल कामना की प्रार्थना होगी.
इसके बाद एक-दूसरे को बैसाखी की बधाई देंगे. इधर, दुकानदारों ने भी विशेष तैयारी की है. दुकानों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई हो चुकी है. दुकानदार लक्ष्मी-गणोश सहित अन्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना कर नया खाता-बही शुरू करेंगे.