Advertisement
RANCHI : ज्वेलरी पर ऑफरों की बारिश, 12 से 18 अक्तूबर तक उठा सकते है लाभ
चमक : धनतेरस व दीपावली को लेकर राजधानी रांची के बाजारों में दिखने लगी रौनक ज्वेलरी बाजार में ग्राहकों को दिये जा रहे कई तरह के आकर्षक ऑफर दुकानों में ग्राहकों की पसंद और डिमांड का खास ध्यान रखा जा रहा है डायमंड बाजार में भी रौनक, हर खरीद पर दिये जा रहे हैं निश्चित […]
चमक : धनतेरस व दीपावली को लेकर राजधानी रांची के बाजारों में दिखने लगी रौनक
ज्वेलरी बाजार में ग्राहकों को दिये जा रहे कई तरह के आकर्षक ऑफर
दुकानों में ग्राहकों की पसंद और डिमांड का खास ध्यान रखा जा रहा है
डायमंड बाजार में भी रौनक, हर खरीद पर दिये जा रहे हैं निश्चित उपहार
रांची : धनतेरस व दीपावली को लेकर राजधानी रांची के बाजार में रौनक दिखने लगी है. होम अप्लायंस हो, गैजेट्स मार्केट हो, होम डेकोर हो या ज्वेलरी बाजार. हर जगह लोग खरीदारी करते दिखायी दे रहे हैं.
बाजार में अभी से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. ज्वेलरी बाजार की अगर बात करें तो यहां ग्राहकों के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. कई जगह ग्राहकों को हर खरीद पर निश्चित उपहार का भी ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही दुकानों में नये-नये डिजाइन की ज्वेलरी भी मौजूद है. हर छोटी-बड़ी दुकानों में ग्राहकों की पसंद और डिमांड का खास ध्यान रखा जा रहा है. इस बार ज्वेलरी को लेकर बड़े लोगों के साथ-साथ युवाओं में भी क्रेज देखा जा रहा है.
ऑफिस व पार्टी से लेकर हर दिन के इस्तेमाल में आनेवाली ज्वेलरी की मांग भी लोग कर रहे हैं. इसके अलावा डायमंड बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है.
गोल्ड की खरीदारी में होलमार्क का रखें ध्यान
धनतेरस पर सोने की ज्वेलरी की खरीदारी करते समय गोल्ड की क्वालिटी व प्यूरिटी का पूरा ध्यान रखें. इसकी जानकारी आप होलमार्क से कर सकते हैं. ऐसा नहीं करने से आप घाटे में रह सकते हैं.
सोने के गहनों में होलमार्क का काफी महत्व होता है. होलमार्क के गहनों में शुद्धता का स्तर सही माना जाता है. यह भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार होता है. होलमार्क में कैरेट को दूसरे तरीके से लिखा जाता है. इसके अनुसार 750 का मतलब 18 कैरेट, 830 का मतलब 20 कैरेट, 916 का मतलब 22 कैरेट व 999 का मतलब 24 कैरेट होता है. यहां 999 का अर्थ है प्रति 1000 ग्राम अंश में सोना 999 अंश है.
होलमार्क में कैरेट के अलावा दुकानदार का कोड, बनाने की तिथि आदि का भी जिक्र होता है. इसके अलावा सोने की शुद्धता को आप दुकानों में लगे कैरेटोमीटर से भी जांच सकते हैं. पूरी तरह से जांच-परख करके ही ज्वेलरी की खरीदारी करें.
कट, कलर, क्लियरिटी व कैरेट को जानें
गोल्ड ज्वेलरी के साथ-साथ धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग डायमंड ज्वेलरी की भी खरीदारी करते हैं. डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. हीरा बाजार में चार सी काफी प्रचलन में होता है. ये चार सी कट, कलर, क्लियरिटी व कैरेट कहलाता है. बाजार में ज्यादातर राउंड कट के हीरे मिलते हैं. इसके अलावा हर्ट व स्क्वॉयर कट के हीरे भी आते हैं.
हीरा जितने बड़ा आकार और अच्छे कट में होगा, वह उतना ही महंगा होता है. हीरे के कलर को डी से जेड कैटेगरी में आंका जाता है. डी श्रेणी के कलर का हीरा सबसे बेहतर माना जाता है. इसके अतिरिक्त हीरा के बारे में जानने वाली बात यह भी है कि जितना कम रेसा होगा, हीरा उतना ही ज्यादा महंगा होगा. यहां कैरेट की आसान परिभाषा वजन है. ज्यादातर कंपनियां हीरे के अभूषणों के साथ सर्टिफिकेट भी देती है. इसमें हीरे के कट, कलर, क्लियरिटी और कैरेट की जानकारी के साथ अाभूषण की तसवीर भी बनी होती है. इसलिए डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी करते समय इन बातों का ध्यान रखें.
12 से 18 अक्तूबर तक ऑफर का लाभ लें
मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट
धनतेरस को लेकर रांची के कुछ ज्वेलरी शॉप में 12 से लेकर 18 अक्तूबर तक आॅफर दिये जा रहे है़ं दुकानदारों के अनुसार, प्री बुकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा है कि इस बार का धनतेरस बाजार पिछले कई वर्षों से अच्छा रहेगा.
लोग धनतेरस को लेकर अभी से ही प्री बुकिंग करा रहे है़ं इस बार धनतेरस के ज्वेलरी बाजार में लाइट वेट से लेकर हैवी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी खास रहेगी. वहीं आनेवाली फिल्मों के गहनों की भी लांचिंग और डिजाइनिंग इस धनतेरस बाजार में देखने को मिलेगा़ धनतेरस बाजार में ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है़
नॉमिनल रेट में हैवी लुक गहनों का ट्रेंड
धनतेरस बाजार में इस बार नॉमिनल रेट में हैवी लुक गहनों की डिमांड अधिक है़ पुराने डिजाइन के बजाय ट्रेंड और फैशनेबल गहने ज्यादा पसंद किये जा रहे है़ं हर कोई कुछ हट कर और अलग गहने लेना पसंद कर रहा है़ वहीं इन दिनों चौकर नेकलेस यानी चीक पैर्टन के नेकलेस काफी ट्रेंड में है़ं
लाइट वेट ज्वेलरी के क्लेक्शन
धनतेरस बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी के कलेक्शन भी उपलब्ध है़ं सोने के ईयर रिंग, पेंडेंट व फिंगर रिंग के लाइट वेट कलेक्शन देखे जा सकते है़ं यह ज्वेलरी ग्राम में भी उपलब्ध है़ वहीं हीरों के शौकीन लोगों के लिए इस धनतेरस बाजार में आठ हजार की दर पर भी हीरों के लाइट वेट गहने उपलब्ध कराये गये हैं.
नेकलेस और बैंगल मेला का आयोजन
धनतेरस के अवसर पर कई प्रतिष्ठानों में नेकलेस और बैंगल मेला भी लगाया जा रहा है़ राजधानी के लगभग तमाम गहनों की दुकानों में देश के अच्छे कारीगरों द्वारा बनाये गये डिजाइन मंगवाये गये है़ं पुराने से लेकर इन दिनों फैशन ट्रेंड मे चल रहें फैंसी गहने 22 कैरेट होलमार्क गोल्ड में देखने को मिल रहे है़ं कई दुकानों में ग्राहकों की सुविधा के लिए गोल्डचेक मशीन की सुविधा भी है़
रोडियम ज्वेलरी की मांग
अब से कुछ साल पहले मीना का काम किया हुआ गहनों का चलन ज्यादा था. अब उसकी जगह रोडियम ने ले ली है़ महिलाएं रोडियम ज्वेलरी काफी पसंद कर रही है़ं रोडियम किये हुए गहने लुक वाइस काफी अच्छे लगते हैं. इन दिनों महिलाएं इसे ज्यादा पसंद कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement