साथ ही टेंपो के चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि टेंपो पर सवार होकर पीरटांड़ प्रखंड की भलुआपहाड़ी पंचायत अंतर्गत घाटाडीह गांव के तुलसी रजक(65), उनकी पत्नी चंद्रशीला देवी (50) व बेटा अजीत रजक (30) समेत अर्जुन रजक, सुरेश साव व पिपराटांड़ निवासी रावण मांझी (75) गिरिडीह से इलाज कराने के बाद अपने घर लौट रहे थे.
इसी दौरान भलुआपहाड़ी के पास चलती टेंपो पर सिमर का एक विशाल पेड़ गिर गया. तुलसी रजक, उनकी पत्नी चंद्रशीला देवी व पुत्र अजीत रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल रावण मांझी की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घटना में अर्जुन रजक (मृतक का पुत्र), सुरेश साव व टेंपो चालक चरखू साव भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.