10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास नगर निगम के पार्षदों ने 1.89 करोड़ का हिसाब नहीं दिया

रांची : पाबंदी के बावजूद चास नगर निगम ने पार्षदों को योजनाओं के लिए 1.89 करोड़ रुपये का अग्रिम दिया. पार्षदों ने अब तक इसका हिसाब नहीं दिया. धनबाद नगर निगम ने काम से अधिक का भुगतान किया. महालेखाकार (एजी) द्वारा ऑडिट के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. एजी ने इससे संबंधित रिपोर्ट […]

रांची : पाबंदी के बावजूद चास नगर निगम ने पार्षदों को योजनाओं के लिए 1.89 करोड़ रुपये का अग्रिम दिया. पार्षदों ने अब तक इसका हिसाब नहीं दिया. धनबाद नगर निगम ने काम से अधिक का भुगतान किया. महालेखाकार (एजी) द्वारा ऑडिट के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. एजी ने इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार को दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय निकायों में पार्षदों को योजनाओं के लिए अग्रिम देने का प्रावधान नहीं था. पार्षदों द्वारा इसकी मांग किये जाने पर सरकार ने अक्तूबर 2012 में इस पर पाबंदी लगा दी थी.

इसके बावजूद चास नगर निगम के पदाधिकारियों ने योजनाओं के लिए अपने पार्षदों को अग्रिम दिया. ऑडिट में पाया गया कि निगम के अधिकारियों ने 2012-16 के बीच पार्षदों को कुल 1.89 करोड़ रुपये का अग्रिम दिया. हालांकि कि अब तक किसी भी पार्षद ने इस अग्रिम से पूरी की गयी योजनाओं और खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. सरकार ने पार्षदों को अग्रिम दिये जाने के मामले में एजी की आपत्तियों को स्वीकार कर लिया है.

साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है. रिपोर्ट में धनबाद नगर निगम की चर्चा करते हुए कहा गया है कि निगम के अधिकारियों ने आदर्श ग्राम विकास संस्थान नामक एनजीओ को राजीव आवास योजना के तहत 87.65 करोड़ रुपये का काम आबंटित किया. उसे इस योजना के तहत 1983 इकाई सेप्टिक टैंकों का निर्माण करना था. ऑडिट के दौरान पाया गया कि नगर आयुक्त ने 2.65 करोड़ रुपये के काम के बदले 5.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया. साथ ही काम के मुकाबले 2.85 करोड़ के किये गये अधिक भुगतान को अग्रिम मान लिया. अगस्त 2014 से काम बंद होने की वजह से अब तक इस अग्रिम का समायोजन नहीं हुआ है. काम बंद करने के बाद निगम की ओर से इस राशि की वसूली भी नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें