10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सराहनीय प्रयास: सदर अस्पताल या रेडक्रॉस सोसाइटी में होगी अस्थायी व्यवस्था, राजधानी में दिव्यांगों के लिए बनेगा बहुआयामी पुनर्वास केंद्र

रांची: दिव्यांग जनों के विकास और उनके पुनर्वास के लिए रांची में कंपोजिट रिहैब्लिटेशन सेंटर (बहुअायामी पुनर्वास केंद्र) बनेगा. विशेषज्ञों की नजर में जरूरी हो, तो दिव्यांग जन यहां अस्थायी तौर पर कम समय के लिए रह सकेंगे. सभी अावासीय (शॉर्ट टर्म) व गैर आवासीय दिव्यांग जनों को उनकी शैक्षणिक, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास, […]

रांची: दिव्यांग जनों के विकास और उनके पुनर्वास के लिए रांची में कंपोजिट रिहैब्लिटेशन सेंटर (बहुअायामी पुनर्वास केंद्र) बनेगा. विशेषज्ञों की नजर में जरूरी हो, तो दिव्यांग जन यहां अस्थायी तौर पर कम समय के लिए रह सकेंगे.
सभी अावासीय (शॉर्ट टर्म) व गैर आवासीय दिव्यांग जनों को उनकी शैक्षणिक, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास, सामाजिक विकास व रोजगार सहित अन्य जरूरतें यहां पूरी की जायेगी. अस्थायी तौर पर इसे सदर अस्पताल या फिर रेडक्रॉस सोसाइटी, मोरहाबादी में शुरू किया जा सकता है. रांची जिला प्रशासन इस केंद्र के लिए जमीन की भी तलाश कर रहा है. जमीन उपलब्ध हो जाने पर केंद्र का अपना स्थायी भवन बनेगा.
दिव्यांग जनों के लिए देश भर में संचालित हैं ऐसे केंद्र
दरअसल, दिव्यांग जनों के लिए देश भर में ऐसे केंद्र संचालित हैं, जहां शिक्षण, प्रशिक्षण व मानव विकास सहित इनके लिए शोध का काम भी होता है. प्रशिक्षण के लिए कई शॉर्ट व लांग टर्म कोर्स यहां चलते हैं. पुनर्वास केंद्र में विशेष शिक्षकों के प्रशिक्षण का काम भी होगा. लर्निंग मैटेरियल तथा शिक्षा संबंधी तकनीक भी यहां तैयार व उपलब्ध होगी. मनोवैज्ञानिक व सामाजिक पुनर्वास के लिए अकेले दिव्यांग जनों की तथा उनके परिवार की काउंसेलिंग की भी यहां व्यवस्था होती है. किसी संकट के समय हस्तक्षेप भी किया जायेगा.
दिव्यांग जनों के रोजगार के लिए जॉब और मार्केट का सर्वे भी किया जायेगा
पुनर्वास केंद्र का काम दिव्यांग जनों के रोजगार के लिए जॉब व मार्केट सर्वे करना तथा दिव्यांगों के अनुकूल रोजगार की पहचान करना भी होगा. दिव्यांग जन इस पुनर्वास केंद्र में अपने गुणों के निखार के लिए सृजनात्मक गतिविधियों में भी शामिल होंगे. उनके लिए सोशल क्लास प्रमोट किये जायेंगे. इसके अलावा केंद्र खेलकूद, कला-संस्कृति, नाटक व संगीत कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है. इन सबके अतिरिक्त केंद्र में क्लिनिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. कुल मिला कर यह पुनर्वास केंद्र दिव्यांग जनों के लिए वन स्टॉप सेंटर की तरह होगा,जहां उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा जायेगा.
यह पुनर्वास केंद्र दिव्यांग जनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अगले वित्तीय वर्ष से इसका संचालन शुरू कर दिया जाये. अभी इसे सदर अस्पताल या रेड क्रॉस सोसाइटी में शुरू किया जायेगा. बाद में सेंटर का अपना भवन बनेगा.
सतीश चंद्र, राज्य आयुक्त दिव्यांग जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें