Advertisement
रांची में दिखा क्रिकेट का क्रेज: मैच देखने के लिए दोपहर तीन बजे से ही लाइन में लगने लगे थे लोग
रांची: जेएससीए स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच देखने को लेकर शनिवार को लोगों में जबर्दस्त क्रेज दिखा. लोग दोपहर तीन बजे से ही स्टेडियम गेट के सामने लाइन में लगने लगे थे. मैच देखने अच्छी खासी संख्या में महिला व बच्चे पहुंचे थे. हर कोई अपने-अपने तरीके से मैच में खिलाड़ियों का उत्साह […]
रांची: जेएससीए स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच देखने को लेकर शनिवार को लोगों में जबर्दस्त क्रेज दिखा. लोग दोपहर तीन बजे से ही स्टेडियम गेट के सामने लाइन में लगने लगे थे. मैच देखने अच्छी खासी संख्या में महिला व बच्चे पहुंचे थे. हर कोई अपने-अपने तरीके से मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने आया था. अधिकांश लोग महेंद्र सिंह धौनी व विराट कोहली के नाम की टी-शर्ट पहन कर मैच देखने आये थे. लाइन में लगने से पूर्व लोग फेस पर पेंट भी करा रहे थे. हाथों में तिरंगा लिये लोग मीडिया कर्मियों के कैमरे देख कर अधिक उत्साहित हो जा रहे थे.
सबसे अधिक धौनी व कोहली की टी-शर्ट बिकी
मैच देखने आने वाले लोगों में सबसे ज्यादा धाैनी व कोहली के प्रशंसक थे. एचइसी चेक पोस्ट से लेकर जेएससीए स्टेडियम के बीच जगह-जगह टी-शर्ट-तिरंगा झंडा बेचनेवाले व फेस पेंट करने वाले लोग खड़े थे. धौनी व विराट कोहली के नाम की टी-शर्ट की बिक्री सबसे अधिक हुई. टी-शर्ट 80 रुपये से लेकर 200 रुपये में मिल रही थी. वहीं तिरंगा 60 से लेकर 150 रुपये में मिल रहा था. फेस पेंटिंग 20 रुपये से लेकर 60 रुपये तक में बनायी जा रही थी.
गोद में लिये बच्चे को नहीं दिया प्रवेश
जेएससीए स्टेडियम में जिनके पास टिकट था, उन्हें ही सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा था. एक माह के से लेकर तीन वर्ष तक के बच्चे को भी बिना टिकट के प्रवेश करने नहीं दिया गया. बच्चे के साथ आये माता-पिता को लाइन से हटा दिया गया. उन्हें कहा गया कि या तो बच्चे को छोड़ कर आयें या जितने लोग के पास टिकट है, उन्हें ही प्रवेश करने दिया जायेगा.
खूब हुई टिकटों की कालाबाजारी
जेएससीए स्टेडियम के बाहर टिकट ब्लैक करने वालों ने जम कर चांदी काटी. लोग पुलिस के सामने ही टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे. 900 रुपये का टिकट 1800 रुपये में मिल रहा था. जैसे-जैसे मैच शुरू होने का समय आता गया. टिकट ब्लैक करने वाले दर कम करते गये. ब्लैक करने वाले औने-पौने दाम पर टिकट बेचने लगे.
जाम रहीं सड़कें
रांची. भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गये टी-20 मैच को लेकर राजधानी की सभी सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा. जेएससीए स्टेडियम की ओर जानेवाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. दोपहर बाद तीन बजे से ही एचइसी की तरफ जानेवाली सड़कों पर वाहनों व लोगों की भीड़ देखी गयी. शाम पांच बजे के बाद सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. देर शाम को विद्यापति चौक के दोनों तरफ आवागमन बाधित रहा. मेन रोड के कश्मीर वस्त्रालय से लेकर सुजाता चौक तक सड़क पर लंबी कतारें देखी गयीं. महात्मा गांधी मार्ग के बायीं तरफ की सड़क ही खाली दिखी. कमोबेश जाम जैसी स्थिति क्लब रोड, मुंडा चौक से लेकर बहू बाजार व खादगढ़ा तक रही. ओवरब्रिज के नीचे भी लोग घंटों जाम में फंसे रहे. यातायात पुलिस की कमी जाम का प्रमुख कारण रही. शाम सात बजे तक सड़क की एक तरफ की लेन कार, जीप, मोटरसाइकिल से पटी रही.
कोलकाता से आये लोगों ने छह घंटे में किया Rs 16 लाख का बिजनेस
क्रिकेट मैच में जहां करोड़ों का खेल होता है, वहीं इससे संबंध रखने वाले लोग भी लाखों का बिजनेस चंद घंटों में कर लेते हैं. कोलकाता से टीम इंडिया के कैप, टी-शर्ट और बैंड बेचने आये लोगों ने पांच से छह घंटे में लगभग 16 लाख का बिजनेस कर लिया़ शनिवार को जेएससीए स्टेडियम में टी-20 मैच के शुरू होने से पहले एचइसी गेट से स्टेडियम के गेट तक कोलकाता से आये लगभग 200 लोगों ने टी-शर्ट के साथ कई सामान बेचे.
टी-शर्ट, कैप और बैंड से होती है लाखों की कमाई
कोलकाता से क्रिकेट के सामान बेचने रांची आये लोगों ने पांच घंटे के अंदर लाखों रुपये के सामान बेच दिये. सामान बेचने वाले दिलीप बताते हैं कि हम एक मैच में लगभग 8000 रुपये का सामान बेच लेते हैं. इसमें टीशर्ट से लेकर फेस पेंटिंग शामिल है. हम देश में होने वाले सभी एक दिवसीय और टी-02 मैच में जाते हैं. नागपुर के बाद रांची पहुंचे हैं. एक दिवसीय से अधिक टी-20 मैच में हमारे सामान अधिक सेल होते हैं. सबसे अधिक क्रेज टी शर्ट को लेकर होता है. इसके बाद लोग फेस पेंटिंग करवाते हैं.
सामान के रेट बढ़ गये
क्रिकेट के सामान बेचने वाले एचइसी गेट से लेकर स्टेडियम के बाहर हर रास्ते में खड़े थे. इनका कहना था कि पहले की तुलना में सामान के रेट बढ़ गये हैं. सबसे अधिक टी शर्ट का रेट बढ़ा है. जो टी शर्ट पहले हम 100 रुपये में सेल करते थे़ अब उसे 150 रुपये में सेल करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement