Advertisement
RANCHI भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच : खिलाड़ी राजेंद्र चौक से जायेंगे और अरगोड़ा चौक से लौटेंगे
रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को होनेवाले टी-20 मैच को लेकर रांची की यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है. इसके तहत होट रेडिशन ब्लू से बस द्वारा खिलाड़ी ओवरब्रिज, राजेंद्र चौक, हिनू चौक, एचइसी गेट, शालीमार मार्केट, पुराना झारखंड जगुआर मुख्यालय होते हुए जेएससीए स्टेडियम पहुंचेंगे. लौटने के समय वे […]
रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को होनेवाले टी-20 मैच को लेकर रांची की यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है. इसके तहत होट रेडिशन ब्लू से बस द्वारा खिलाड़ी ओवरब्रिज, राजेंद्र चौक, हिनू चौक, एचइसी गेट, शालीमार मार्केट, पुराना झारखंड जगुआर मुख्यालय होते हुए जेएससीए स्टेडियम पहुंचेंगे. लौटने के समय वे शालीमार मार्केट, एचइसी गेट, सेटेलाइट कॉलोनी, डिबडीह पुल अरगोड़ा चौक होते हुए होटल पहुंचेंगे.
ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि इस दौरान पूरा रोड चालू रहेगा. किसी भी रोड का बंद या डाइवर्ट नहीं किया जायेगा. रेडिशन ब्लू से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक 150 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जिसमें 50 अफसर व 100 जवान शामिल हैं.
ट्रैफिक प्लान की खास बातें
खिलाड़ी और कार पास युक्त वाहन ही शालीमार मार्केट से सीधे पुराना झारखंड जगुआर मुख्यालय होते हुए जेएससीए स्टेडियम पहुंचेगे. आमलोगों के लिए यह रोड बंद रहेगा.
आमलोग शहीद मैदान, जगन्नाथपुर मंदिर होते तिरिल मोड़ पहुंचेंगे. तिरिल मोड़ पर ड्रॉप गेट लगा रहेगा. वहां से लोगों को पैदल स्टेडियम जाना होगा.
धुर्वा से अानेवाले सामान्य लोग सरस्वती शिशु मंदिर के पास तक आ सकेंगे. वहां ड्रॉप गेट लगा होगा.
धुर्वा गोल चक्कर की ओर से स्टेडियम जाने वाले लोग प्रभात तारा स्कूल के मैदान तक ही आ पायेंगे. वहां ड्रॉप गेट लगा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement