7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम के सम्मान में पार्टी देगा जापानी दूतावास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अधिकारियों के सम्मान में नयी दिल्ली स्थित जापानी दूतावास में सात अक्तूबर को शाम सात बजे डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है. दल में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, जियाडा के सचिव सुनील सिंह, इवाइ के […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अधिकारियों के सम्मान में नयी दिल्ली स्थित जापानी दूतावास में सात अक्तूबर को शाम सात बजे डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है. दल में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, जियाडा के सचिव सुनील सिंह, इवाइ के प्रियरंजन सिंह शामिल होंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आठ से 14 अक्तूबर तक चेक गणराज्य और जापान में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री आठ अक्तूबर को 2.30 बजे नयी दिल्ली से चेक रिपब्लिक जायेंगे.
नौ अक्तूबर को ब्रनो में एमएसवी 2017 में हिस्सा लेंगे. 10 अक्तूबर को प्राग्वे में औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. फिर टोक्यो के लिए रवाना हो जायेंगे. 11 अक्तूबर को टोक्यो पहुंचेंगे. 12 अक्तूबर को वहां रोड शो कर निवेशकों से बात करेंगे. फिर बिजनेस टू गवर्मेंट मीटिंग करेंगे. यहीं पर जिका से भी बातचीत होगी. 12 अक्तूबर को टोक्यो से ओसाका जायेंगे. 13 अक्तूबर को ओसाका शहर में रोड शो करेंगे. 14 अक्तूबर को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें