Advertisement
रांची : शिकायतकर्ता ने ही चोर के बारे में पता लगाया, तब पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची : लोअर बाजार में चोरी की शिकायत दर्ज करानेवाले राजीव रंजन ने जब जांच के बाद खुद चोरी करनेवाले परशुराम के बारे में पता लगा लिया, तब पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह सदर थाना क्षेत्र के कोकर का रहनेवाला है. उसने सुल्तान लेन स्थित स्टार आटर्स की दुकान से 65 […]
रांची : लोअर बाजार में चोरी की शिकायत दर्ज करानेवाले राजीव रंजन ने जब जांच के बाद खुद चोरी करनेवाले परशुराम के बारे में पता लगा लिया, तब पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह सदर थाना क्षेत्र के कोकर का रहनेवाला है. उसने सुल्तान लेन स्थित स्टार आटर्स की दुकान से 65 हजार रुपये चोरी करने के आरोप को स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने उसके पास से दुकान से चोरी किये गये रुपये में बचे 5200 रुपये, चोरी की घटना में प्रयुक्त अौजार, मास्क, हैंडग्लब्स और जैकेट सहित अन्य सामान बरामद किया है. उसने बताया कि चोरी किये गये अधिकांश रुपये पर्व-त्योहार के दौरान सामान खरीदने सहित अन्य कार्यों में खर्च हो गये. उसने यह भी बताया कि उसने घटना से पहले दुकान के संचालक से पर्व-त्योहार के लिए 15 हजार रुपये एडवांस मांगे थे. लेकिन उसे सिर्फ दो हजार रुपये ही एडवांस दिया गया. इसी से नाराज होकर उसने चोरी की.
उल्लेखनीय है कि दुकान के संचालक राजीव रंजन ने चोरी की घटना को लेकर 30 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें चोरी का आरोप अज्ञात चोरों पर था. बाद में राजीव रंजन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर खुद चोरी करनेवाले युवक की पहचान अपने कर्मचारी परशुराम के रूप में की. उसका फोटो और पता के बारे में उसने पुलिस को जानकारी उपलब्ध करायी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि मामले में जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस का दावा है कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तारकिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement