14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टिकट खत्म, आज से नहीं खुलेंगे काउंटर, कुछ ऐसी दिखी क्रिकेट दीवानगी की कतार…LIVE VIDEO

रांची : रांची में सात अक्तूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले टी-20 मैच के टिकटों की बिक्री अब गुरुवार को नहीं होगी. जेएससीए की मीडिया मैनेजर प्रिया ओझा ने बताया कि मैच के टिकट समाप्त हो चुके हैं और गुरुवार को अब टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे. ये है क्रिकेट की दीवानगी की कतार सात अक्त […]

रांची : रांची में सात अक्तूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले टी-20 मैच के टिकटों की बिक्री अब गुरुवार को नहीं होगी. जेएससीए की मीडिया मैनेजर प्रिया ओझा ने बताया कि मैच के टिकट समाप्त हो चुके हैं और गुरुवार को अब टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे.
ये है क्रिकेट की दीवानगी की कतार
सात अक्त ूबर को होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महाभिड़ंत, स्टेडियम के बाहर क्रिकेट का रोमांच
कम रेट वाले टिकट हो रहे हैं ब्लैक
रांची : सात अक्तूबर को भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले पहले टी-20 मैच को लेकर रांची के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. क्रिकेट के प्रति युवाओं का रोमांच देखते ही बन रहा है. टीम इंडिया की टी-शर्ट बिकने लगी है.
जेएससीए स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ इस मैच के प्रति दीवानगी को बयां कर रही है. हर किसी को सात अक्तूबर को होनेवाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इधर दूसरे दिन भी टिकट काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों की कतार लगी रही. पहले दिन की तुलना में अधिक भीड़ जुटी. सुबह पांच बजे से ही लोग टिकट के लिए कतार में खड़े रहे. सुबह 10 बजे टिकट के लिए आये लोगों को दोपहर दो बजे तक टिकट मिला.
बिक गये सभी महंगे टिकट
पहले दिन सबसे महंगे टिकट की बिक्री हुई. बुधवार यानी दूसरे दिन 12 बजे तक सभी महंगे टिकट बिक चुके थे. इसमें 1300 से अधिक के टिकट शामिल हैं. लंच के बाद 1.30 बजे से टिकट बिकने शुरू हुए. इसमें सिर्फ 900 और 1100 के टिकट ही मिल पाये. टिकट लेकर बाहर निकलनेवाले क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर विजयी मुस्कान थी.
कम रेट वाले टिकट हो रहे हैं ब्लैक
एक तरफ कम रेट के टिकट काउंटर पर मिल रहे थे, तो दूसरी तरफ बाहर में ब्लैक में इन टिकटों की बिक्री हो रही थी. 900 रुपये के टिकट बाहर में 1200 और 1000 के टिकट 1500 रुपये में बिक रहे थे. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के काउंटर के बाहर एक महिला को छह से अधिक टिकट के साथ पकड़ा और उसे चेतावनी देने के बाद वहां से जाने दिया.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी-शर्ट की धूम
क्रिकेट के उत्साह के साथ टिकट काउंटरों के सामने क्रिकेट से जुड़े सामान भी बिकने लगे हैं. कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम की टीशर्ट की खरीदारी की. टीशर्ट की कीमत 150 रुपये है. टीशर्ट बेचने वाले सभी लोग दिल्ली से आये हैं.
क्रिकेट प्रेमियों ने कहा
मुझे टिकट मिलने में चार घंटे लग गये. लाइन में लगे-लगे परेशान हो गया. हालांकि मैच देखने का रोमांच है, इसलिए थोड़ा इंतजार किया और अब टिकट मेरे हाथ में है.
जितेंद्र
सुबह नौ बजे से काउंटर पर टिकट के लिए कतार में खड़ा था. भीड़ अधिक होने के कारण टिकट दिन के एक बजे मिला. अब सिर्फ महामुकाबले का इंतजार है.
अशफाक
मैं दिन के 10 बजे लाइन में लगा था. तब जाकर करीब 1.30 बजे टिकट मिला. थोड़ी परेशानी हुई, क्योंकि एक आदमी को टिकट लेने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है.
रेयान
मैं जब काउंटर पहुंचा, तो देखा कि पहले से ही लोग कतार में खड़े हैं और भीड़ अधिक थी. मैं भी लाइन में लग गया. आखिरकार टिकट मिल ही गया. अब मैच का इंतजार है.
रोहित
अपने दोस्तों के साथ यहां मैच का टिकट लेने आया था. बातचीत करते-करते काउंटर तक पहुंचा और टिकट मिल गया. अब दोस्तों के साथ मैच का आनंद लूंगा.
ताज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें