काम की दृष्टि से राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के कार्य की प्रशंसा उनके आदर्श ग्राम पंचायत में हो रही है. हालांकि नथवाणी ने अभी तीसरा पंचायत नहीं चुना है. उधर, एक दूसरे राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने झारखंड में किसी पंचायत का चयन अादर्श ग्राम के लिए नहीं किया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने वाराणसी में एक पंचायत चुना है.
इसके साथ ही उनके तीन पंचायत का कोटा (सभी दूसरे राज्यों में) पूरा हो गया है. गौरतलब है कि उक्त योजना के तहत सांसदों को अपने कार्यकाल के दौरान पहले तीन वर्षों के तीन चरण में एक-एक यानी कुल तीन-तीन ग्राम पंचायत का चयन उसे अादर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए करना है.