इस स्कूल में आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मौका देने का निर्देश दिया. इस मौके पर कंपनी के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि लोगों की मानसिकता बदल रही है. अब लोग जानबूझ कर कहीं गंदगी नहीं फैलाना चाहते हैं. स्वच्छता सेवा का एक रूप है. आनेवाले समय में भारत भी स्वच्छ और स्वस्थ देश होगा. इस मौके पर महाप्रबंधक बीएन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. डीएवी ग्रुप के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
Advertisement
सीसीएल: स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर बोले गोपाल सिंह, सीसीएल के सभी एरिया में खोले जायेंगे रोजगार सहायता केंद्र
रांची: कोल इंडिया के चेयरमैन सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने गांधी जयंती के मौके पर सीसीएल के सभी एरिया में रोजगार सहायता केंद्र खोलने की घोषणा की. बिमलंदू कुमार को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया. श्री सिंह सोमवार को सीसीएल में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे […]
रांची: कोल इंडिया के चेयरमैन सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने गांधी जयंती के मौके पर सीसीएल के सभी एरिया में रोजगार सहायता केंद्र खोलने की घोषणा की. बिमलंदू कुमार को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया. श्री सिंह सोमवार को सीसीएल में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
कंपनी के विचार मंच सभागार में उन्होंने कहा कि उक्त केंद्रों में अधिकारी दो-दो घंटे तक आसपास के बेरोजगार युवकों को रोजगार की संभावना बतायेंगे. उनको प्रशिक्षित करेंगे. एप के माध्यम से उनको आवेदन करने की सलाह भी देंगे. श्री सिंह ने इस मौके पर सीसीएल द्वारा संचालित सभी डीएवी स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए जल्द प्रयास करने का निर्देश दिया.
इन्हें सम्मानित किया गया
एरिया : रजरप्पा, एनके, मुख्यालय, पिपरवार, कुजू, बीएंडके, बरकासयाल, कथारा, सीडब्ल्यूएस बरकाकाना, मगध आम्रपाली, अरगड्डा, राजहरा, गांधीनगर हॉस्पिटल, नयी सराय अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल डकरा, सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी.
निजी योगदान के लिए : राजीव कुमार ( बरकाकाना), दिवाकर साहू (एनके), निखिल अखौरी (बीएडके), मयंक कश्यप (चरही), रश्मि खलखो (कुजू), मगध आम्रपाली (दीपक कुमार), शैलेश कुमार(ढोरी), पीएन मिश्र (रजरप्पा) व प्रेम नायक (बरकासयाल).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement