श्रीमती वर्मा ने कहा कि मैं सीएम के कहने पर आंजनधाम आयी हूं. आंजनधाम में क्या काम हुआ है और यहां क्या काम किया जा सकता है, इन सब बिंदुओं की जानकारी लेने के बाद सीएम को इससे अवगत कराऊंगी़, ताकि इस क्षेत्र का विकास किया जा सके. झारखंड राज्य प्रकृति की गोद में बसा है.
झारखंड को विकसित करने का काम किया जा रहा है. आने वाले वर्षों में विकास के मामले में झारखंड दूसरे राज्यों की तुलना में आगे होगा. मौके पर पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीएफओ एके सिंह, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीपीओ अरुण कुमार, पीडब्ल्यूडी के ईई विनोद कच्छप आदि थे.