14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान की शुरुआत गांधी जयंती के दिन पूर्वी सिंहभूम के पटमदा से होगी, गांवों में राशन वितरण का हाल लेने आज से निकलेंगे सरयू राय

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन राशन वितरण समीक्षा अभियान का शुभारंभ करेंगे. मंत्री अभियान के दौरान हर सप्ताह किसी न किसी गांव में जायेंगे और वहां राशन वितरण व्यवस्था देखेंगे. वह शिकायतों की जानकारी सीधे ग्रामीणों से लेंगे. अभियान की शुरुआत पटमदा के लावा पंचायत के […]

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन राशन वितरण समीक्षा अभियान का शुभारंभ करेंगे. मंत्री अभियान के दौरान हर सप्ताह किसी न किसी गांव में जायेंगे और वहां राशन वितरण व्यवस्था देखेंगे. वह शिकायतों की जानकारी सीधे ग्रामीणों से लेंगे. अभियान की शुरुआत पटमदा के लावा पंचायत के स्थित बेलाटांड़ व बोड़ाम गांव से होगी.
मंत्री श्री राय ने बताया कि राज्य के अनेक स्थानों से राशन नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही है. इतना ही नहीं कम राशन मिलने तथा इंटरनेट नहीं होने की शिकायतें भी आ रही हैं. लाभुकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की बहुत कमी है. 24 जिलों में मात्र आठ जिले में ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी हैं. बाकी जिलों का काम प्रभार के अफसरों के सहारे किसी तरह चल रहा है. प्रखंड स्तर पर भी समस्याएं हैं.

राज्य भर में मार्केटिंग अफसर व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कुल स्वीकृत पद करीब 450 हैं, लेकिन इसके विरुद्ध करीब 100 ही कार्यरत हैं. दूसरे विभागों के अफसरों को प्रभार दिया गया है या प्रतिनियुक्त करके काम चलाया जा रहा है. ऐसे में सरकार की पहुंच गांवों तक नहीं हो पा रही है. इसके विकल्प के रूप में यह अभियान चलेगा.

प्रदेश, जिला व प्रखंड की समितियां भी लगेंगी
मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा गठित प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तरीय सतर्कता समितियों के सदस्यों को भी हर सप्ताह एक राशन दुकानदार के क्षेत्र में जाकर उपभोक्ताअों की कठिनाइयों के बारे में पता करना है. साथ ही कठिनाइयों से मंत्री को अवगत कराना है. प्रदेश व जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्यों को भी इस काम में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभियान अत्यंत सादगीपूर्वक चलाया जायेगा. बैनर, पोस्टर व होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे. टेंट- शामियाना भी नहीं लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें