10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, एक अक्तूबर तक है बारिश की आशंका

रांची: अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ, तो राजधानी में दुर्गापूजा का उल्लास बारिश में धुल जायेगा. विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी में एक अक्तूबर तक बारिश होगी. इस दौरान आंशिक बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को राजधानी में कहीं-कहीं 10 मिमी तक बारिश हो […]

रांची: अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ, तो राजधानी में दुर्गापूजा का उल्लास बारिश में धुल जायेगा. विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी में एक अक्तूबर तक बारिश होगी. इस दौरान आंशिक बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को राजधानी में कहीं-कहीं 10 मिमी तक बारिश हो सकती है. वहीं, 29 सितंबर से लेकर एक अक्तूबर तक कहीं-कहीं 60 मिमी तक बारिश का अनुमान है. इधर, बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई .
मौसम विज्ञान विभाग ने 17 मिमी के आसपास बारिश रिकाॅर्ड किया. तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण राजधानी के कई सड़कों पर पेड़ की डालियां गिर गयी. वैसे मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी मॉनसून कमजोर हो गया है. इसका ज्यादा असर मौसम पर नहीं पड़ेगा. स्थानीय कारकों के कारण बारिश के संयोग बन रहे हैं.
वज्रपात से एक बच्चे की मौत, दो घायल
कांके प्रखंड के ओयना गांव के पाहनटोली निवासी रंजीत पाहन (सात) की मौत वज्रपात से हो गयी. इसके अलावा वज्रपात की चपेट में आने से दो अन्य बच्चे रोहन पाहन व कुणाल मुंडा घायल हो गये. सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय ओयना के छात्र हैं. जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे के लगभग बच्चे गांव में खेल रहे थे. हल्की बारिश होने लगी, तो सभी बच्चे इमली पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए आ गये. उसी समय वज्रपात हुई और बच्चे इसकी चपेट में आ गये. इधर, घटना की सूचना मिलने पर विधायक जीतू चरण राम ओएना गांव पहुंचे और रंजीत पाहन के परिजनों से मिले. उन्होंने कांके सीओ से बात कर तत्काल 10 हजार रुपये, एक क्विंटल चावल व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का आदेश दिया. वहीं आपदा विभाग से बात कर चार लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें