दुमका. सदर अस्पताल दुमका में मंगलवार को दोपहर बाद आइसीयू वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया और चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
परिजनों का कहना था कि जिस वक्त मरीज को सदर अस्पताल लाया गया था, उस वक्त उनकी स्थिति उतनी खराब नहीं थी. वे बातचीत भी कर रहे थे. सांस लेने में तकलीफ थी. अस्पताल लाये जाने पर उन्हें आइसीयू वार्ड में डाला गया. उसके बाद दो सूई भी दी गयी. उन्हें ऑक्सीजन भी लगाया गया.
पर चंद ही मिनट में उनकी मौत हो गयी परिजनों के मुताबिक जिस ऑक्सीजन सिलिंडर को लगाया गया था, उस सिलिंडर का ऑक्सीजन समाप्त हो गया था. ऑक्सीजन नहीं रहने की वजह से ही मरीज ने दम तोड़ दिया. मरीज की मौत के बाद स्थिति को भांपते हुए आइसीयू वार्ड के कर्मी वहां से निकल गये. जबकि उस वक्त आइसीयू में अन्य मरीज का इलाज जारी था.
पेसेंट को गैसपीन की स्थिति में लाया गया था. यह अंतिम अवस्था होती है. मरीज की अवस्था को देखते हुए ही लाइफ सेविंग ड्रग्स दिया गया था. दवा पड़ी भी थी. ऑक्सीजन भी लगाया गया. इसी क्रम में मरीज की मौत हो गयी.
– डॉ कुमार अभय, चिकित्सक.