रांची: निगरानी की जांच में पता चला है कि सप्लाई इंस्पेक्टर शंभूनाथ गुप्ता के पास आय से अधिक 27, 42, 692 रुपये हैं. यह संपत्ति उनके आय से करीब 57.63 प्रतिशत अधिक है. शंभू नाथ गुप्ता ने कुल वैद्य श्रोत से 47, 58,399 रुपये की संपत्ति अजिर्त की, जबकि जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने आय से अधिक कुल 75,01,091 रुपये व्यय किये. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार शंभूनाथ गुप्ता ने बताया था कि उन्होंने जमीन की बिक्री कर 18.77 लाख रुपये अजिर्त किये, लेकिन इसका उन्होंने सरकार को टैक्स नहीं दिया.
उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में गाय है. दूध की बिक्री से उनकी पत्नी ने लाभ अजिर्त की है, लेकिन जांच में निगरानी को कुछ नहीं मिला. शंभूनाथ गुप्ता ने आय-व्यय के संबंध में निगरानी को यह भी बताया था उनकी पत्नी एक कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में काम करती है, जिससे उन्हें 39,500 रुपया कमीशन मिला, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है.
उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त के निर्देश पर वर्ष 2013 में निगरानी ने रांची के तत्कालीन सप्लाइ इंस्पेक्टर की संपत्ति जांच करने के लिए मामला दर्ज किया था. मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान निगरानी ने उनसे अपने आय व्यय के संबंध में विस्तृत ब्योरा मांगा था. जिसके आकलन के आधार पर निगरानी को सप्लाइ इंस्पेक्टर के पास आय से अधिक संपत्ति को होने का पता चला है.