तरह-तरह के पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर लोग डांडिया का लुत्फ उठाने आये थे. रंग-बिरंगी रोशनी से डांडिया स्थल को ऐसा सजाया गया था कि मानो पूरा गुजरात उठ कर आ गया हो. लायंस क्लब ऑफ सेंट्रल रांची द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम में मुंबई, पटना व कोलकाता से आये कलाकारों ने अपने क्लासिकल व वेस्टर्न गीतों से लोगों को खूब झुमाया. एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये.
Advertisement
डांडिया नाइट: सेलिब्रेशन हॉल में देर रात तक लोग गरबा कर झूमते रहे, की जम कर मस्ती, मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले…
रांची: सेलिब्रेशन हॉल में रविवार को राजधानी के लोगाें ने देर रात तक डांडिया नाइट का जमकर लुत्फ उठाया. रंग-बिरंगी रोशनी, अत्याधुनिक लाइट व हाइ वोल्टेज साउंड सिस्टम के बीच लोगाें ने परिवार के साथ गरबा नृत्य किया. लोगों ने मधुबन में जो कन्हैया किसी राधा से मिले, कभी छेड़े कभी बात करे, राधा कैसे […]
रांची: सेलिब्रेशन हॉल में रविवार को राजधानी के लोगाें ने देर रात तक डांडिया नाइट का जमकर लुत्फ उठाया. रंग-बिरंगी रोशनी, अत्याधुनिक लाइट व हाइ वोल्टेज साउंड सिस्टम के बीच लोगाें ने परिवार के साथ गरबा नृत्य किया. लोगों ने मधुबन में जो कन्हैया किसी राधा से मिले, कभी छेड़े कभी बात करे, राधा कैसे न जले… गीत पर जमकर नृत्य किया.
इसके अलावा कलाकारों ने हे नाम रे सबसे बड़ा है तेरा नाम ओ शेरा वाली… एवं श्याम तेरी बंशी पुकारे तेरा नाम…आदि गीत पर देर रात तक लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांसर मेल, बेस्ट डांसर फीमेल, बेस्ट किड्स, बेस्ट फैमिली, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट स्माइल एवं फेस ऑफ द डे आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. अंत में इनके विजेताओं को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा, नीव व रोट्रेक्ट कल्ब ऑफ रांची ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभग गिरी व अन्नु पोद्दार का सहयोग रहा.
डाक्यूमेंट्री फिल्म अधम की हुई लाॅचिंग
डांडिया नाइट में डाक्यूमेंट्री फिल्म अधम की लॉचिंग की गयी. ढ़ाई घंटे की यह फिल्म लव एंड वार पर आधारित है,जो चार माह में प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने सेलिब्रेशन हॉल में शिरकत किया. कलाकारों में हैदर, काव्या किरण व राजकुमार कनौजिया शामिल हुए.
फूड काेर्ट में व्यंजनों का लिया आनंद
डांडिया नाइट में शामिल लोगों के लिए लजीज खाने की व्यवस्था भी की गयी थी. आयोजन स्थल पर फूड कोर्ट बनाया गया था, जिसमें कांके रोड स्थित स्वर्णिका रेस्टोरेंट ने तरह-तरह के व्यंजन लोगों को उपलब्ध कराये. मोमो के तरह-तरह की वेराइटी के अलावा फ्राइड कुकीज लोगों को खूब पसंद आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement