14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एदलहातू में मंदिर की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में फिर हुआ विवाद

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में मंदिर के चारों ओर घेराबंदी किये जाने को लेकर शनिवार को दोबारा दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष के लोग दोबारा मंदिर की चहारदीवारी गिराने लगे. जब पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, तो वे लोग पुलिस से ही उलझ गये. आक्रोशित […]

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में मंदिर के चारों ओर घेराबंदी किये जाने को लेकर शनिवार को दोबारा दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष के लोग दोबारा मंदिर की चहारदीवारी गिराने लगे. जब पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, तो वे लोग पुलिस से ही उलझ गये. आक्रोशित लोग हाल के दिनों में खूंटी की घटना का उदाहरण देते हुए कहने लगे कि जमीन अनुसूचित क्षेत्र की है. इसलिए जमीन पर ग्राम सभा का अधिकार है. हम मंदिर की घेराबंदी नहीं होने देंगे. चहारदीवारी तोड़ कर रहेंगे.

जमीन हमारी है, हम जो चाहेंगे, वही होगा. आक्रोश को देखते हुए वहां सिटी एसपी अमन कुमार और एसडीओ सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. बाद में एक पक्ष ने यह आश्वासन दिया कि वे चार अक्तूबर तक मंदिर की चहारदीवारी हटा लेंगे. इसके बाद मामला शांत हुआ. इलाके की स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस कैंप कर रही है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चाहरदीवारी के निर्माण को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था. तब पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा-बुझा कर शांत कर दिया था. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए शनिवार को दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया था. शनिवार को एदलहातू में दोनों पक्ष के लोग बैठक में पहुंचे. बैठक में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सीओ और बरियातू थाना प्रभारी सहित अन्य लोग शामिल थे. बैठक में एक पक्ष ने जब ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए चार अक्तूबर तक मंदिर की चहारदीवारी तोड़ने का निर्णय लिया, तो दूसरे पक्ष के लोग इस बात को लेकर भड़क गये कि चार अक्तूबर क्यों, आज ही क्यों नहीं. इसके कारण वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर वहां विधायक पौलुस सोरेन सहित अन्य लोग पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें