31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटी राजधानी, ये सब होगा मेले में जो करेगा आकर्षित

रांची : दुर्गोत्सव की तैयारी जोरों पर है. पूजा पंडाल के निर्माण में कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं. आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. वहीं मेले की भी तैयारी है. मीना बाजार सजाया जा रहा है. झूले लगाये जा रहे हैं. खाने-पीने के स्टॉल को सजाया जा रहा है. मेले की तैयारी और भव्य […]

रांची : दुर्गोत्सव की तैयारी जोरों पर है. पूजा पंडाल के निर्माण में कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं. आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. वहीं मेले की भी तैयारी है. मीना बाजार सजाया जा रहा है. झूले लगाये जा रहे हैं. खाने-पीने के स्टॉल को सजाया जा रहा है. मेले की तैयारी और भव्य लाइटिंग पर पढ़िए यह रिपोर्ट.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की ओर से ओड़िशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर और मुक्तेश्वर धाम का प्रारूप बनाया जा रहा है़ यहां मेला भी लगाया जायेगा़ राजधानीवासी झूला का भी आनंद ले सकते है़ं ब्रेक डांस, नाव, मिक्की माउस, चकरी और बड़ा चकरी जैसे झूले लग रहे है़ं खाने-पीने के भी स्टॉल होंगे़
– लाइटिंग : आस-पास आकर्षक लाइटिंग की जायेगी़ पंडाल में भी भव्य लाइटिंग हो रही है़ लाइटिंग पर करीब चार लाख रुपये खर्च होंगे़
आरआर स्पोर्टिंग क्लब
यहां नारियल से पंडाल तैयार किया गया है. पूजा पंडाल के आस-पास मेला लगाया जा रहा है़ यहां खाने पीने के स्टॉल के अलावा बच्चों के लिए झूले और खिलौने की दुकानें भी सज रही हैं.
– लाइटिंग : विद्युत सज्जा में भी नारियल का प्रयोग हो रहा है़ रातू रोड चौराहा से लेकर पंडाल तक सात गेट लाइट लगायी जा रही है. साइड लाइट में भी नारियल का प्रयोग किया जा रहा है. यहां बिजली के सजावट पर चार लाख रुपये खर्च होंगे.
हरमू पंच मंदिर
हरमू पंच मंदिर के पूजा पंडाल में स्टीमर का स्वरूप नजर आयेगा़ मेले की भी तैयारी है. झूले, खाने-पीने के स्टॉल और बच्चाें के खिलौने के स्टॉल भी होंगे़ यहां करीब 12 छाेटे बड़े झूले और 25 फूड स्टॉल है़ं आयोजन में मनोज कुमार, विनोद पांडेय, अजय सिंह, अनिल सिंह, आलोक, उदय सिंह राठौर और पार्षद प्रदीप कुमार जुटे हुए हैं.
– लाइटिंग : समिति की ओर से आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. चंदन नगर की लाइटिंग की जा रही है़ 600 मीटर में सजावट दिखेगी. तोरण द्वार पर छह लाइट होगी. 12 साइड लाइट लगायी जायेगी. तोरण द्वार पर अशोक स्तंभ नजर आयेगा़ लाइटिंग पर यहां करीब 3.5 लाख रुपये खर्च हो रहे है़ं
राजस्थान मित्रमंडल, बड़ा तालाब
यहां त्रिपुरा की चटाई से काल्पनिक पंडाल बनाया जा रहा है. यहां माता रानी की भव्य मूर्ति स्थापित की जा रही है. पूजा पंडाल के सामने मेले की तैयारी की जा रही है. बच्चों के लिए छोटा झूला, साइकिल, हाथ झूला, गाड़ी, अप एंड डाउन, मिक्की माउस लगाया जा रह है. इसके अलावा खाने-पीने के विभिन्न व्यंजनों का भी स्टॉल लगा है़ इसमें राजस्थानी आइसक्रीम के अलावा साउथ इंडियन फूड उपलब्ध होंगे.
– लाइटिंग : यहां अास-पास के भवनों को सजाया संवारा जायेगा़ लाइटिंग पर 80 हजार रुपये खर्च होंगे़
श्री श्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति
श्री श्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति की अोर से इको फ्रेंडली पंडाल बनाया जा रहाहै. पंडाल पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे़ यहां मेले सा नजारा देखने को मिलेगा़ 12 फूड स्टॉल लगाये जा रहे हैं, जहां साउथ इंडियन से लेकर चाइनीज व्यंजनों का स्वाद ले सकते है़
– लाइटिंग : यहां साधारण लाइटिंग की जायेगी. लाइटिंग कोकर चौक से लेकर पूजा पंडाल तक रहेगी. लाइटिंग सड़क के दोनों ओर की जायेगी. पंडाल के समीप एक बड़ी गेट लाइट लगायी जा रही है. इसमें भगवान के विभिन्न स्वरूप को दिखाया जायेगा़ लाइटिंग का बजट चार लाख रुपये है.
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, शिवाजी चौक (बूटी मोड़) की ओर से अयोध्या का राम मंदिर का स्वरूप बनाया जा रहा है़ चाइनीज वस्तु का उपयोग नहीं किया गया है. मेले की भी तैयारी जोरों पर है. 13 झूले होंगे, जिसमें टावर, नाव, मिक्की माउस, हाथ झूला शामिल है. साथ खाने-पीने सहित 70 स्टाॅल लगाये जा रहे हैं. मीना बाजार की भी तैयारी है.
– लाइटिंग : पूजा पंडाल में आकर्षण का केंद्र भव्य लाइटिंग होगी. लाइटिंग में भगवान शंकर का रूप दिखाया जायेगा. बच्चों के लिए तरह-तरह के कार्टून बन रहे हैं. 80 साइड लाइट लगायी जा रही है. 15 तोरण द्वार पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. लाइटिंग का बजट 3.5-4 लाख रुपये है.
चंद्रशेखर आजाद क्लब, मेन रोड
अलबर्ट एक्का चाैक के समीप स्थित चंद्रशेखर आजाद क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से ढाक-ढोल कलाकृति का पंडाल बनाया जा रहा है़ पंडाल के बगल में मेला लग रहा है़ यहां खाने पीने के स्टॉल से लेकर बच्चों के खिलौने व छोटे-छोटे झूले लगे रहेंगे़
कोकर दुर्गा पूजा समिति
इस बार 2016 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए सर्जिकल स्ट्राइक का दृश्य देखने को मिलेगा़ समिति पूजा पंडाल के समीप मेला भी लग रहा है़ यहां खाने पीने के स्टॉल से लेकर बच्चों के लिए झूले भी लग रहे है़
– लाइटिंग: विद्युत साज सज्जा सहित अन्य पर 16 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे़ इसमें 11 विद्युत आकृतियां गेट लागाये जा रहे है़ इसमें विभिन्न आकृतियां नजर आयेगी़ यह बिजली चलित गेट पूजा पंडाल से लेकर डिस्टिलरी पुल के पहले तक लगा रहेगा़ वहीं साइड लाइट और मैकेनिक लाइट भी लगी रहेगी़ यह लाइट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी़
सेल कॉलोनी
सेल सेटेलाइट टाउनशिप में इस बार केदारनाथ मंदिर का प्रारूप दिखेगा़ यहां पंडाल की ऊंचाई 50 फीट है़
– लाइटिंग : सेल काॅलोनी के मुख्य द्वार समीप बिजली का गेट लगाया जा रहा है. मुख्य पंडाल से मुख्य द्वार तक सड़क के दोनों ओर बिजली का गेट लगाया जायेगा़ आस-पास के भवनों काे सजाया जा रहा है. बिजली के सजावट पर एक लाख खर्च होंगे.
बिहार क्लब, कचहरी रोड
यहां राज दरबार के मुख्य गेट का प्रारूप बनाया जा रहा है़ यह दो मंजिला है़ पंडाल के अंदर म्यूजिकल कंसर्ट लगाया जा रहा है़ यहां खाने पीने के कई स्टॉल होंगे़
– लाइटिंग : मुख्य पंडाल के बाहर नर कंकाल डांस करते नजर आयेंगे़ गिटार सहित अन्य वाद्य यंत्र बजाते दिखेंगे़ कचहरी राेड में बिजली के चार बड़े गेट लगाये जा रहे है़ं इसमें विभिन्न प्रकार की आकृति नजर आयेगी़ आस-पास भी साज-सज्जा की जायेगी.
भारतीय नवयुवक संघ, बकरी बाजार
भारतीय नवयुवक संघ बकरी बाजार की ओर से ग्लोब का दृश्य दिखाया जा रहा है. इसमें विश्व का मानचित्र दिखेगा. ग्लोब में चीन व पाकिस्तान को नहीं दिखाया गया है. यहां मेले की तैयारी भी जोरों पर है. खाने-पीने के 20 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. राजधानीवासी सर्कस और मौत का कुआं का आनंद ले सकेंगे. टॉय, ब्रेक डांस झूला, ऑक्टोपस, ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन सहितछोटे-बड़े कई झूले लग चुके है़ं फूड स्टॉल पर भारतीय व्यंजनों के अलावा कॉन्टिनेंटल फूड, लिट्टी चोखा आदि उपलब्ध होंगे.
लाइटिंग
यहां आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. पूरा मैदान लाइटिंग से जगमगायेगा. लाइटिंग पर पांच से छह लाख रुपये खर्च करने का बजट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें