रांची : विपक्ष ने सरकार के खिलाफ साझा मोर्चा खोला है़ झामुमो, झाविमो, कांग्रेस, राजद, भाकपा और मासस ने सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर विफलताओं के लिए सरकार को कोसते हुए 32 सवाल पूछे है़ं विपक्षी नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार अपना पीठ थपथपा रही है़ होर्डिंग और प्रचार माध्यम के सहारे जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है़ आनेवाले दिनों में विपक्ष सरकार के खिलाफ एकजुट हो कर आंदोलन चलायेगी.
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, मासस के विधायक अरूप चटर्जी, राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा, भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, झाविमो के प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह और कांग्रेस महासचिव राजेश ठाकुर ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला़
हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के एक हजार दिन में जनता उदास है और सीएम दिन गिन रहे है़ं सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को झूठे प्रचार में खर्च कर रही है़ रघुवर सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है़ झाविमो के छह विधायकों को शामिल कर बता दिया कि अपने सहयोगी पर विश्वास नहीं है़ कैबिनेट में मंत्री का एक पद खाली है, जो दर्शाता है कि सीएम अक्षम हैं और उन्हें अपने लोगों पर विश्वास नहीं है़
राजनीतिक प्रतिशोध से काम कर रही है सरकार : सुखदेव
गैर मजरुआ जमीन भी छीन रहे, झारखंड को उजाड़ दिया : राणा
कैग रिपोर्ट ने सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है : केडी सिंह
उच्च पद पर बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं : अरूप
सरकार और भाजपा जश्न मना रही है, जनता नहीं : योगेंद्र
ये सवाल पूछे
1. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन कर राज्य को आंदोलन पर मजबूर करनेवाली सरकार ने इसे वापस लेने के बाद राज्य की जनता से माफी क्यों नहीं मांगी़
2. भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन करने से पहले क्या राज्य का विकास नहीं हो रहा था़
3. धर्मांतरण बिल चोरी छिपे लागू करने का मूल मकसद क्या है़
4. राजधानी और उपराजधानी दुमका सहित कई इलाके में सामूहिक बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए कौन जिम्मेवार है़
5. मोमेंटम झारखंड में अरबों रुपये लुटाने वाले मुख्यमंत्री बतायें कि भूख से मौत क्याें हो रही है
6. एसटी-एससी छात्रों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति में कटौती क्यों
7. कितना एमओयू धरातल पर उतरा़
8. किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेवार कौन है़
9. नक्सलवाद के नाम पर बेगुनाह युवाओं को नक्सली बता कर सरेंडर कराने की घटना की सीबीआइ जांच क्यों नहीं हुई
10. बच्चों की मौत का जिम्मेवार कौन