14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी संरक्षण अभियान में भाग लेने की अपील

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नदियों को सुरक्षित रखने के लिए अभियान रैली फॉर रिवर श्री सदगुरु और ईशा फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है. इससे देश में नदियों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता आयेगी. श्री दास गुरुवार को ईशा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे. फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नदियों को सुरक्षित रखने के लिए अभियान रैली फॉर रिवर श्री सदगुरु और ईशा फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है. इससे देश में नदियों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता आयेगी. श्री दास गुरुवार को ईशा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे. फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से उनके अावास पर मुलाकात की.

श्री दास ने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए 8000980009 मिस्ड कॉल करने की अपील की. साथ ही ईशा फाउंडेशन से झारखंड में भी नदियों के संरक्षण के लिए इस तरह का अभियान में सहयोग का आग्रह किया. इस दौरान ईशा फाउंडेशन की डॉ वीणा सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

रैली फॉर रिवर अभियान काे सुदेश का समर्थन : आजसू अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने नदी संरक्षण अभियान (रैली फॉर रिवर) का समर्थन किया है़ उन्होंने कहा है कि नदियों का संरक्षण आज की जरूरत है़ नदियों को बचाना एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन हम ऐसे प्रयास से आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सकेंगे़ इसके लिए नदी बचाना आवश्यक है़ उन्होंने कहा कि सद्गुरु इस आंदोलन को नेतृत्व देने के लिए बधाई के पात्र हैं. हमें मिल कर झारखंड और देश की जल धाराओं को बचाने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए़ उल्लेखनीय है कि ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने देश भर में रैली फाॅर रिवर्स अभियान शुरू किया है़ सद्गुरु देश भर में यात्रा कर रहे हैं और लाखों लोग उनके इस अभियान में जुड़ रहे हैं. अभियान का मानना है कि हर वो व्यक्ति जो पानी इस्तेमाल करता है, उसका यह दायित्व है कि वह नदियों का संरक्षण करे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें