मिनी ऑडिटोरियम में हुई बैठक में चिकित्सकों ने कहा कि अस्पताल की बदहाली के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन यहां डॉक्टर,स्टॉफ व नर्सों की कमी दूर नहीं की जाती. अगर व्यवस्था दुरुस्त करनी है, तो पहले कमियां दूर करें. वर्षों पूर्व जो व्यवस्था थी, वह आज भी है. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन बेड उस हिसाब से नहीं बढ़े. डॉक्टरों की बहाली भी आवश्यकतानुसार नहीं बल्कि कामचलाऊ की गयी है. ऐसे में बेहतर चिकित्सा की कल्पना कैसे की जा सकती है.
Advertisement
सीनियर डॉक्टरों ने कहा कमियां दूर करें, तंग किया तो देंगे इस्तीफा
रांची. रिम्स के सीनियर डॉक्टरों ने कहा, सरकार अस्पताल की कमियां दूर करने के बजाय तंग करने में लगी है. स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों को बेवजह परेशान कर रहा है, जिससे चिकित्सकों में रोष है. अगर इसी तरह डॉक्टरों को बेवजह परेशान किया जाता रहा, तो हम सामूहिक रूप से इस्तीफा देंने को विवश होंगे. सीनियर […]
रांची. रिम्स के सीनियर डॉक्टरों ने कहा, सरकार अस्पताल की कमियां दूर करने के बजाय तंग करने में लगी है. स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों को बेवजह परेशान कर रहा है, जिससे चिकित्सकों में रोष है. अगर इसी तरह डॉक्टरों को बेवजह परेशान किया जाता रहा, तो हम सामूहिक रूप से इस्तीफा देंने को विवश होंगे. सीनियर डॉक्टरों ने उक्त बातें बुधवार को रिम्स टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में कही.
बैठक में सचिव डॉ प्रभात कुमार, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ जेेके मित्रा, डाॅ संजय कुमार, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ विजय कुमार, डॉ बीसी अधिकारी, डॉ शीतल मलुआ, डॉ पंकज बोदरा, डॉ निशित एक्का, डॉ सीबी शर्मा, डॉ मृत्युंजय सरावगी, डॉ चंद्रशेखर सहित कई चिकित्सक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement