7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम के लिए जुटे रैयत, तो तुरंत कर दी गयी दखलदिहानी

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के समीप जमीन पर रैयतों को डीसी कोर्ट के आदेश के बावजूद दिखलदिहानी नहीं दिलाने के विरोध में बुधवार को रैयत सहित स्थानीय लोग मौके पर जुटे. सभी सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे़ सूचना मिलने पर जिला प्रशासन केअधिकारी वहां पहुंचे. इसके बाद छह रैयत […]

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के समीप जमीन पर रैयतों को डीसी कोर्ट के आदेश के बावजूद दिखलदिहानी नहीं दिलाने के विरोध में बुधवार को रैयत सहित स्थानीय लोग मौके पर जुटे. सभी सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे़ सूचना मिलने पर जिला प्रशासन केअधिकारी वहां पहुंचे. इसके बाद छह रैयत को उनकी जमीन पर दखलदिहानी दिलायी गयी.

इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास भी किया. लेकिन रैयत और स्थानीय लोगों के प्रयास से जिला प्रशासन को कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. रैयतों को दखलदिहानी मिलने के बाद हरमू सरना समिति के अध्यक्ष अनिल तिग्गा ने उनके साथ बैठक की. उन्होंने रैयतों को समझाया कि वे किसी के बहकावे में आकर जमीन नहीं बेचें. उन्होंने बताया कि डीसी कोर्ट के आदेश के बावजूद रैयतों को उनकी जमीन पर दखलदिहानी नहीं दिलायी जा रही थी. इस वजह से सड़क जाम करने की कोशिश की गयी थी़

81 डिसमिल जमीन पर मिला कब्जा
केंद्रीय सरना समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, महानगर सरना प्रार्थना सभा, डिबडीह सरना समिति, हिंदपीढ़ी सरना प्रार्थना सभा, हरमू सरना समिति, अरगोड़ा सरना समिति, लोवाडीह सरना समिति व गोड्डा सरना समिति के सदस्यों ने अंचलाधिकारी वंदना भारती और अरगोड़ा पुलिस प्रशासन को सहयोग देते हुए हरमू की 81 डिसमिल जमीन (अरगोड़ा मौजा के खाता नंबर 273, प्लॉट नंबर 1808 व 1809, कुल रकबा 0़ 01 व 80 डिसमिल) पर कमल तिग्गा, दीपू तिग्गा व दीपक तिग्गा के परिजनों की दखलदिहानी करायी. डीसी ने इस जमीन पर एसएआर कोर्ट की वाद संख्या 97 आरएस/12-13 पर दखलदिहानी का आदेश दिया था़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें