सड़क जाम की स्थिति होगी. ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है कि रिंग रोड पर आवागमन शुरू हो जाये. इससे वाहनों की शहर में इंट्री कम हो जायेगी. वहीं, रातू रोड पर इंट्री कम करने के लिए इटकी रोड – हरमू वाले रास्ते को भी जल्द तैयार करने काे कहा गया है. कटहल मोड़-अरगोड़ा सड़क को भी चौड़ा करने का काम जल्द शुरू करने को कहा गया है. ऐसे में एनएच 75 व 23 पर वाहनों का भार कम हो जायेगा.
Advertisement
मई में बन कर तैयार हो जायेगा रिंग रोड
रांची़: कांठीटांड़, तिल्ता से विकास तक बननेवाले रिंग रोड फेज सात का काम मई 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने स्पष्ट किया है कि हर हाल में निर्धारित समय तक सभी काम पूरा कर लिये जायें, ताकि इससे होकर गाड़ियों का आवागमन हो सके. जानकारी के मुताबिक रिंग रोड […]
रांची़: कांठीटांड़, तिल्ता से विकास तक बननेवाले रिंग रोड फेज सात का काम मई 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने स्पष्ट किया है कि हर हाल में निर्धारित समय तक सभी काम पूरा कर लिये जायें, ताकि इससे होकर गाड़ियों का आवागमन हो सके. जानकारी के मुताबिक रिंग रोड का काम जेआरडीसीएल के माध्यम से कराया जा रहा है. बारिश की वजह से काम प्रभावित हुआ है. ऐसे में सड़क की प्रगति देखने के बाद निर्देश दिया गया है.
…. तो होगी परेशानी: रिंग रोड फेज सात चालू नहीं हुआ, तो लोगों को बड़ी परेशानी होगी. एनएचएआइ की अोर से एनएच 75 व एनच 23 के फोर लेनिंग योजना का काम शुरू कराया जायेगा. पूजा के बाद इस पर काम शुरू करना है. ऐसे में रातू रोड, पंडरा रोड व इटकी रोड पर एक साथ काम चलना है. इससे ट्रैफिक पर असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement