उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपने हक-अधिकार को प्राप्त करने व विकास के लिए राज्य के मोमिन अंसारी जाति के लोगों को राजनैतिक व शैक्षणिक रूप से सजग व जागृत होने की जरूरत है़. इसके लिए विभिन्न वार्ड व इलाकों में संगठन को सशक्त करना महत्वपूर्ण होगा़.
आजम अहमद ने कहा कि मोमिन अंसारी जाति के लोग राजनैतिक शोषण के शिकार रहे हैं. कार्यक्रम को अब्दुल रज्जाक, परवेज आलम, मंजर इमाम, मो शकील, अधिवक्ता मो शमीम, मुशर्रफ अंसारी, मो फैजी, हाजी मजहर, डॉ आजी जमील अहमद ने भी संबोधित किया़ जन नेता स्व प्रो अबू तालिब अंसारी को श्रद्धांजलि भी दी गयी़ कार्यक्रम का संचालन आरिफ कमर ने किया़.