राजधानी में दो छात्राओें के बीच समलैंगिक संबंध का पहला मामला सामने आया है. इनमें से एक डोरंडा के प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है, जबकि दूसरी पटना की रहनेवाली है. इस संबंध में एक छात्रा के अभिभावक ने महिला थाना में आवेदन दिया है. दोनों छात्राएं अभी महिला थाना में है़ पटना की रहनेवाली छात्रा रांची के डोरंडा इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहती है और वह पति की भूमिका में है़ जबकि रांची के डोरंडा में रहनेवाली छात्रा उसकी पत्नी बन कर रहती है़
डेढ़ साल से है दोनों के बीच संबंध : सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच डेढ़ साल से संबंध है. पटना की रहनेवाली छात्रा यहां की छात्रा को लेकर भागनेवाली थी, लेकिन इसकी जानकारी पटना में रहनेवाली छात्रा के माता-पिता को हो गयी़ उनके माता-पिता तुरंत रांची आये और गुरुवार काे डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे. इसके बाद दूसरी छात्रा के अभिभावक को भी डोरंडा थाना में बुलाया गया. वहां दोनों छात्राआें के अभिभावकों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. बाद में वे लोग थाना में ही हंगामा करने लगे. डोरंडा पुलिस ने हस्तक्षेेप करते हुए दोनों के अभिभावकों को समझाया. डोरंडा पुलिस ने गुरुवार की रात दोनों छात्राओं के अभिभावकाें को महिला थाना भेजा. दोनों छात्राओं को महिला थाना में ही रखा गया है. शुक्रवार को उनके अभिभावकों को बुलाया गया है. शुक्रवार को इस मामले में पटना वाली छात्रा के अभिभावक ने महिला थाना में आवेदन दिया है. महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़