Advertisement
बदलेगी आइटीआइ बस स्टैंड की तसवीर बनेगा टर्मिनल व कॉमर्शियल कांप्लेक्स
रांची: रांची में इस समय चार बस स्टैंड हैं. खादगढ़ा, धुर्वा, स्टेशन रोड व आइटीआइ में. खादगढ़ा में प्रतिदिन 425 बसों का अाना जाना होता है. हालांकि 40-50 बसों की पार्किंग की सुविधा है. दूसरी ओर धुर्वा बस स्टैंड की क्षमता 16 बसों की है. आइटीआइ बस स्टैंड में राज्य के सभी हिस्सों के लिए […]
रांची: रांची में इस समय चार बस स्टैंड हैं. खादगढ़ा, धुर्वा, स्टेशन रोड व आइटीआइ में. खादगढ़ा में प्रतिदिन 425 बसों का अाना जाना होता है. हालांकि 40-50 बसों की पार्किंग की सुविधा है. दूसरी ओर धुर्वा बस स्टैंड की क्षमता 16 बसों की है. आइटीआइ बस स्टैंड में राज्य के सभी हिस्सों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध है, जिसके चलते यहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती है. हालांकि, यहां पैसेंजर के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. इसके चलते सरकार ने इसे बनवाने का फैसला किया है.
तैयार डीपीआर के अनुसार अाइटीअाइ बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(पीपीपी) मोड के तहत डेवलप किया जायेगा. किसी निजी कंपनी को 30 वर्षों के लिए यह बस स्टैंड लीज पर दी जायेगी. जो इसका निर्माण व संचालन करेगी.
पांच तल्ला कांप्लेक्स होगा : अाइटीआइ में बस टर्मिनल कम कॉमर्शियल कांप्लेक्स पांच तल्ले का होगा. इसका बेसमेंट 4689 वर्ग मीटर का होगा. ग्राउंड फ्लोर 4719 वर्ग मीटर का, फर्स्ट फ्लोर 4302 वर्ग मीटर का, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ फ्लोर 4600-4600 वर्ग मीटर का होगा. कुल बिल्ट अप एरिया 22820 वर्ग मीटर का होगा. इसमें कॉमर्शियल एरिया 11064 वर्ग मीटर का होगा. बस टर्मिनल कम कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में बस अॉपरेशनल एरिया होगा. फर्स्ट फ्लोर में कामर्शियल शॉप, डोरमेटरी, पैसेज, शॉपिंग मॉल, टॉयलेट की सुविधा होगी. सेकेंड फ्लोर में बैंक, कॉफी शॉप, कॉमर्शियल शॉप, फूड ज्वाइंट, अॉफिस, पैसेज, टॉयलेट की सुविधा होगी. थर्ड फ्लोर में अॉफिस, पैसेज व टॉयलेट की सुविधा होगी. फोर्थ फ्लोर में रेस्त्रां, लॉजिंग, होटल, स्टोर रूम, बैंक्वेट हॉल, स्टाफ रूम, पैसेज व टॉयलेट की सुविधा होगी.
ये होंगी सुविधाएं
बस बे-44,कार पार्किंग-84,टू व्हीलर पार्किंग-85,ड्राइवे, वाक वे, सेपेरेट इंट्री एक्जिट्स फॉर बस एंड विजिटर व्हीकल, सिक्यूरिटी केबिन, पैसेंजर हॉल, वेटिंग एरिया, बुकिंग अॉफिस,बेबी केयर रूम, मेडिकल सेंटर, ड्रिंकिंग वाटर, टॉयलेट, ग्राउंड फ्लोर में कियोस्क, रेस्त्रां, कॉमर्शियल शॉप्स, डोरमेटरी, फूड कोर्ट, बीपीओ, सीसीटीवी, स्टेयर्स, लिफ्ट, फायर फाइटिंग, सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, होटल, लॉजिंग, कॉफी शॉप्स.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement