अब छात्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व चांसलर से वार्ता पर अड़ गये हैं. छात्रों का कहना है कि इन तीनों में से किसी से वार्ता होने के बाद ही आंदोलन खत्म होगा. चूंकि राज्यपाल विवि के रेक्टर हैं और मुख्य न्यायाधीश लॉ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं. विद्यार्थियों का आंदोलन खत्म कराने को लेकर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Advertisement
गवर्नर, सीएम के प्रतिनिधि और चांसलर से वार्ता पर अड़े विद्यार्थी
रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. विवि गेट के सामने 350 से 400 विद्यार्थी टेंट लगा कर धरना पर बैठे हुए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि पांच माह पूर्व भी आंदोलन किया गया था. उस वक्त प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी ने आश्वासन दिया गया था कि […]
रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. विवि गेट के सामने 350 से 400 विद्यार्थी टेंट लगा कर धरना पर बैठे हुए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि पांच माह पूर्व भी आंदोलन किया गया था. उस वक्त प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी ने आश्वासन दिया गया था कि 15 दिनों में विवि में बदलाव दिखेगा. तीन माह के अंदर सारी चीजें बदल जायेंगी, पर पांच माह गुजर गये, अब तक कुछ नहीं हुआ.
अब छात्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व चांसलर से वार्ता पर अड़ गये हैं. छात्रों का कहना है कि इन तीनों में से किसी से वार्ता होने के बाद ही आंदोलन खत्म होगा. चूंकि राज्यपाल विवि के रेक्टर हैं और मुख्य न्यायाधीश लॉ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं. विद्यार्थियों का आंदोलन खत्म कराने को लेकर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
विद्यार्थियों के खिलाफ नोटिस जारी
विवि प्रशासन की ओर से धरना पर बैठे विद्यार्थियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि आपने अनुशासन का उल्लंघन किया है. क्यों न आपको कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाये. उसमें कहा गया है कि परीक्षा में मार्क्स नहीं दिये जायेंगे.
क्या हैं मांगें
नियमित कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो
प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी व सहायक रजिस्ट्रार डॉ एमआरएस मूर्ति को तत्काल हटाया जाये
रजिस्ट्रार इंचार्ज डॉ के श्यामला के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई हो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement