14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में वंशवाद न कभी रहा है, न ही रहेगा

रांची/हजारीबाग: भाजपा में कभी वंशवाद नहीं रहा है, न ही कभी हो सकता है. क्योंकि भाजपा एक संगठन है,जो नियमों के आधार पर चलती है़ अब जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी झारखंड आ रहे हैं, तो निश्चित रूप से पार्टी और सरकार दोनों को काफी फायदा होगा. रही बात राहुल गांधी के वंशवाद पर […]

रांची/हजारीबाग: भाजपा में कभी वंशवाद नहीं रहा है, न ही कभी हो सकता है. क्योंकि भाजपा एक संगठन है,जो नियमों के आधार पर चलती है़ अब जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी झारखंड आ रहे हैं, तो निश्चित रूप से पार्टी और सरकार दोनों को काफी फायदा होगा. रही बात राहुल गांधी के वंशवाद पर तर्क की, ताे उनकी ये बातें अयोग्यता का परिचायक है.

यह कहना है केंद्रीय राज्य विमानन मंत्री सह हजारीबाग के भाजपा सांसद जयंत सिन्हा का. मालूम हो कि अमित शाह तीन दिनाें के प्रवास पर 15 काे रांची आ रहे हैं. इससे पूर्व श्री सिन्हा ने प्रभात खबर से कई मुद्दों पर बातचीत की. आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने…

केंद्रीय राज्य विमानन मंत्री ने प्रभात खबर से की विशेष बातचीत
राहुल गांधी ने बर्कले में कहा कि वंशवाद राजनीति, कारोबार जगत से लेकर बॉलीवुड तक सभी क्षेत्रों में फैला है. आप इससे कहां तक सहमत हैं?
राहुल गांधी ने एक नासमझ भरी टिप्पणी की है. वंशवाद पर अन्य दलों और भाजपा में काफी अंतर है. भाजपा में वंशवाद है ही नहीं.भाजपा संगठन और संस्था है, जो नियमों के आधार पर चलती है. राहुल गांधी का तर्क गलत है. इसके तीन कारण हैं. पहला, भाजपा में जो लोग आगे बढ़ते हैं वे सिर्फ काबिलियत और उपलब्धि के आधार पर बढ़ते हैं. श्री शाह ने कई बार कहा है, आप यदि किसी वंश के सदस्य हैं, तो पद मिलेगा ही, इसकी कोई गारंटी नहीं है. जब तक आपमें काबिलियत नहीं है,उपलब्धि नहीं है, आप आगे बढ़ नहीं सकते, जबकि कांग्रेस,आरजेडी, जेएमएम में ऐसी बात नहीं है.
झारखंड में अमित शाह का दौरा कितना महत्वपूर्ण मानते हैं?
अमित शाह के झारखंड में आने के तीन उद्देश्य हैं. चुनाव की घड़ी पास आती जा रही है. पहला यह कि पार्टी और भी मजबूत बने. पार्टी का विस्तार हो. कार्यकर्ता सक्रिय हों. पार्टी की विचारधारा को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए.कार्यकर्ता पार्टी और देश की सेवा के लिये तैयार हो जाएं. दूसरा उद्देश्य केंद्र सरकार की जनधन योजना, उज्ज्वला योजना,स्वच्छता अभियान जैसी योजनाओं की जानकारी लेना है. इस संबंध में सांसदों से बातचीत होगी. लोक कल्याणकारी मेला का आयोजन होनेवाला है. तीसरा उद्देश्य राज्य सरकार के विकास के जो काम हैं, वह किस तरह चल रहे हैं. केंद्र और क्या सहयोग दे सकते है. कुल मिलाकर तीन दिनों तक श्री शाह के राज्य में रहने से पार्टी और सरकार को काफी फायदा होगा.
आपके मंत्रालय से झारखंड के लिए क्या-क्या काम हो रहे हैं?
रांची एयरपोर्ट में भी सुविधाएं बढ़ायी गयीं हैं. तीन साल पहले आठ फ्लाइट रांची आया करती थी. अक्तूबर 2017 से रांची से 24 फ्लाइट की सेवा शुरू की गयी है. पांच लाख से 15 लाख यात्री इस एयरपोर्ट में बढ़े हैं. हजारीबाग हवाई अड्डा बनाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही दुमका, डालटनगंज, देवघर, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में एयरपोर्ट का काम बहुत जल्द शुरू होगा. 25 सितंबर से जमशेदपुर से कोलकाता के लिए हवाई यात्रा शुरू हो जायेगी.
2019 में महागठबंधन से भाजपा को चुनौती मानते हैं?
बिहार में सुशासन और कुशासन के गठबंधन का जो हश्र हुआ है. वही हकीकत है. महागठबंधन की खिचड़ी कभी गलनेवाली नहीं है. सिर्फ सता के लिए गठबंधन को जनता पसंद नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें