9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक करेगा 590 मदरसों की जांच, टीम गठित की

रांची: स्कूल-कॉलेज के बाद अब मापदंड पूरा नहीं करनेवाले मदरसे बंद किये जायेंगे. राज्य के 590 मदरसों की भी जांच की जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मदरसों की जांच के लिए जैक ने जांच टीम बनायी है. जांच टीम में जैक बोर्ड के सदस्यों के साथ क्षेत्रीय उप शिक्षा […]

रांची: स्कूल-कॉलेज के बाद अब मापदंड पूरा नहीं करनेवाले मदरसे बंद किये जायेंगे. राज्य के 590 मदरसों की भी जांच की जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मदरसों की जांच के लिए जैक ने जांच टीम बनायी है. जांच टीम में जैक बोर्ड के सदस्यों के साथ क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक को भी रखा गया है. इस माह मदरसों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

राज्य में वर्तमान में 590 (गैर अनुदानित)मदरसे चल रहे हैं. उक्त मदरसे बिहार मदरसा बोर्ड से निबंधित है. इनमें कुछ मदरसों के फरजी निबंधन का मामला प्रकाश में आया है, इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी मदरसों की जांच कराने का निर्णय लिया है. जांच के बाद मापदंड के अनुरूप नहीं चलनेवाले मदरसों की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी. राज्य में गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड़ में सबसे अधिक मदरसा संचालित है.


राज्य गठन के बाद बिहार से मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची झारखंड को सौंपी गयी थी. बिहार द्वारा दिये गये मदरसों से परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की अनुमति जैक द्वारा दी गयी. इसके बाद कुछ मदरसा संचालकों ने कई मदरसाें का नाम लिस्ट में बिहार से नहीं भेजे जाने का दावा किया. उन मदरसों को सत्यापन के बाद लिस्ट में शामिल भी किया गया. इसके बाद भी समय -समय पर मदरसा संचालक संस्थान के बिहार से निबंधित होने का दावा कर रहे थे. जुलाई 2017 में एक मदरसा संचालक जैक में अपने मदरसा के बिहार से निबंधित होने का दावा किया. संचालक ने अपने स्तर से बिहार से इसका सत्यापन रिपोर्ट भी देने की बात कही. इसके बाद जैक ने इसकी जांच कराने का निर्णय लिया.
जांच में फरजी निकला मदरसा
जैक की ओर से मदरसा निबंधन की जांच के लिए टीम बिहार भेजी गयी. जांच में पाया गया कि मदरसा के निबंधन के कागजात जिस सचिव द्वारा जारी किये गये हैं, उक्त समय वहां वे कार्यरत ही नहीं थे. इसके बाद जैक के अधिकारी ने बिहार में संबंधित पदाधिकारी से भी संपर्क किया. पदाधिकारी ने उक्त कार्य अवधि में सचिव के रूप में कार्यरत नहीं होने की बात कही. जांच में पाया गया कि मदरसा संचालक द्वारा निबंधन के गलत कागजात दिये गये थे.
जैक में शुरू की फाइलों की जांच
मामले के खुलासे के बाद जैक अधिकारियों ने सभी मदरसों के फाइल की अपने स्तर से जांच की. जांच में प्रथमदृष्टया यह बात सामने आयी कि लगभग 50 ऐसे मदरसे हैं, जिनके निबंधन के कागजात सही प्रतीत नहीं हो रहे हैं. अब जैक ने बिहार से निबंधित सभी मदरसों की जांच करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें