Advertisement
15 साल बाद पिस्का में शुरू होगा आरअोबी का काम
रांची: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर पिस्का छोटी लाइन के ऊपर रेल ओवर ब्रिज (आरअोबी) बनेगा. 15 साल बाद इसे बनाने की दिशा में कार्रवाई हो गयी है. पिस्का मोड़ से पलमा तक फोर लेन की योजना में इसे भी शामिल किया जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसकी घोषणा […]
रांची: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर पिस्का छोटी लाइन के ऊपर रेल ओवर ब्रिज (आरअोबी) बनेगा. 15 साल बाद इसे बनाने की दिशा में कार्रवाई हो गयी है. पिस्का मोड़ से पलमा तक फोर लेन की योजना में इसे भी शामिल किया जा रहा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसकी घोषणा की है कि फोर लेन योजना में आरअोबी को भी शामिल किया जायेगा. यानी सारी गाड़ियां पिस्का के पास रेलवे लाइन पार कर आना-जाना नहीं करेगी, बल्कि आरअोबी से होकर गुजर जायेंगी. जानकारी के मुताबिक 15 साल से यहां आरअोबी बनाने का प्रयास हो रहा है. आरअोबी के लिए बेस भी तैयार किया गया था. बेस आज भी वहां है. उसके बाद का काम नहीं किया गया. सारा काम अधूूरा छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement