7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में शामिल हुए 345 अभ्यर्थी

रांची : प्लस टू शिक्षक नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थी मंगलवार को काउंसलिंग में शामिल हुए. झारखंड एकेडमिक काउंसिल परिसर में अायोजित काउंसिलंग में परीक्षा में सफल 372 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 345 अभ्यर्थी शामिल हुए. सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र व कागजात सही पाये गये. जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल […]

रांची : प्लस टू शिक्षक नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थी मंगलवार को काउंसलिंग में शामिल हुए. झारखंड एकेडमिक काउंसिल परिसर में अायोजित काउंसिलंग में परीक्षा में सफल 372 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 345 अभ्यर्थी शामिल हुए. सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र व कागजात सही पाये गये.

जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाये हैं, उन्हें एक आैर अवसर दिया जायेगा. राज्य के 171 प्लस टू उच्च विद्यालय में तीन विषय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी.


परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा आयोग ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से की थी. काउंसलिंग शांतिपूर्वक हुई. काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के लिए 20 सितंबर तक नियुक्ति पत्र वितरण की संभावना है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नियुक्ति पत्र वितरण के संबंध में विभाग द्वारा जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य के 171 प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापना काल से ही भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी. इससे विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा था. काउंसलिंग को लेकर शिक्षा पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें