ज्ञापन में कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का भी आग्रह है. मुख्यमंत्री ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए यथोचित कार्य करने का भरोसा दिलाया.
Advertisement
कुरमी काे अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग
रांची: पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में कुरमी महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. मंत्री ने कुरमी महासभा के विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा. ज्ञापन में कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का भी आग्रह है. मुख्यमंत्री […]
रांची: पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में कुरमी महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. मंत्री ने कुरमी महासभा के विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा.
ज्ञापन में कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का भी आग्रह है. मुख्यमंत्री ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए यथोचित कार्य करने का भरोसा दिलाया.
मंत्री को दी बधाई : कुरमी महिला संगठनों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में दो दिनों तक आयोजित राष्ट्रीय कुरमी महिला महाधिवेशन की सफलता पर मंत्री को बधाई दिया. कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के महिलाएं सशक्त होंगी. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गोत्रधारी कुरमी/कुड़मी जनजाति को एसटी की सूची मेें पुन: सूचीबद्व कराने की मांग जायज है. इस अधिवेशन के माध्यम से इसे और बल मिला है. प्रतिनिधिमंडल में शांति महतो, अर्चना महतो, रीता देवी, जयाप्रभा महतो, विमला देवी, करुणा देवी, संगीता महतो, किरण महतो, आदि शामिल थीं.
मांग को नहीं किया खारिज : झारखंड कुरमी महासभा के महासचिव कारीनाथ महतो ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुरमी को एसटी में सूचीबद्ध कराने के मांग को खारिज नहीं किया है. मंत्री ने केवल इतना कहा है कि वे इस मामले पर समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement