हालांकि, उन्हें सड़क बनाने का आश्वासन तो मिला, लेकिन किसी ने भी सड़क बनाने में उनकी मदद नहीं की. बाद में मोहल्ले के लोगों ने अपने स्तर से सड़क बनवायी. सड़क निर्माण में राणा, केदार कुमार प्रजापति, एके पाठक, सरोज, सुनील वर्णवाल, दीपक राम, सियाराम सिंह आदि ने योगदान दिया.
Advertisement
रांची नगर निगम ने नहीं बनवायी सड़क, तो शांति नगर के लोगों ने चंदा जुटा कर बना ली
रांची: वार्ड नंबर-2 स्थित शांति नगर के लोग रांची नगर निगम को पत्र लिख-लिखकर थक गये, लेकिन मोहल्ले की सड़क नहीं बनी. अंतत: मोहल्ले के लोगों ने अपने स्तर से 65 हजार रुपये का चंदा इकट्टा किया. इस पैसे से ईंट, बालू, गिट्टी और सीमेंट खरीदा गया. रविवार को मिस्त्री लगाकर मोहल्ले के लोगों ने […]
रांची: वार्ड नंबर-2 स्थित शांति नगर के लोग रांची नगर निगम को पत्र लिख-लिखकर थक गये, लेकिन मोहल्ले की सड़क नहीं बनी. अंतत: मोहल्ले के लोगों ने अपने स्तर से 65 हजार रुपये का चंदा इकट्टा किया. इस पैसे से ईंट, बालू, गिट्टी और सीमेंट खरीदा गया. रविवार को मिस्त्री लगाकर मोहल्ले के लोगों ने यहां पीसीसी सड़क बना डाली. सड़क की ढलाई के दौरान मोहल्लावासियों ने श्रमदान भी किया.
लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में कच्ची सड़क थी. हल्की सी बारिश में पैदल चलना काफी मुश्किल था. सड़क निर्माण के लिए उन लोगों ने वार्ड पार्षद से लेकर कांके विधायक तक से कई बार आग्रह किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement