14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान: नेपाल हाउस सचिवालय के समीप व ग्वाला टोली से अतिक्रमण हटाया गया, 45 घर व दुकान तोड़े गये

रांची : रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को नेपाल हाउस सचिवालय से लेकर मजार शरीफ व ग्वाला टोली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. प्रशासन को यह जानकारी मिली थी कि उक्त जगहों पर अवैध तरीके से शराब बेची जाती है. अभियान दिन के 11 बजे से […]

रांची : रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को नेपाल हाउस सचिवालय से लेकर मजार शरीफ व ग्वाला टोली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. प्रशासन को यह जानकारी मिली थी कि उक्त जगहों पर अवैध तरीके से शराब बेची जाती है. अभियान दिन के 11 बजे से तीन बजे तक चला. इस दौरान 40 से 45 घर व दुकान (झोपड़ी भी शामिल) को तोड़ा गया. कई लोगों ने यहां अवैध रूप से मकान बना रखा था़

नेपाल हाउस सचिवालय के सामने से एक दर्जन से अधिक दुकानों व ठेलों को हटाया गया. इसके बाद अस्पताल लाइन में अभियान चला कर कई दुकानों को तोड़ा गया. वहीं खनिज विकास निगम की जमीन पर से अवैध शराब के अड्डे को भी ध्वस्त किया गया. यहां लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी. इसके बाद प्रशासन की टीम ग्वाला टोली में अतिक्रमण हटाने पहुंची. यहां लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी. फिलहाल वहां से कुछ अतिक्रमण हटाया गया. दो दिन बाद पुन: वहां अभियान चलाया जायेगा. यहां लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया.

उनका कहना था कि हम लोग गो पालक हैं. हमें यहां से क्यों हटाया जा रहा है. अरगोड़ा सीओ वंदना भारती, विनोद प्रजापति व दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अरगोड़ा सीओ ने बताया कि 40 से 45 अवैध घरों को तोड़ा गया. नगर निगम की टीम ने दुकानों व अवैध निर्माण को हटाने का काम किया. इससे पूर्व बुधवार की रात दुकानदारों व ग्वाला टोली में अवैध रूप से रहनेवाले लोगों को सूचना दे दी गयी थी कि वे यहां से अतिक्रमण हटा लें.

इलाके में छायी वीरानी : हमेशा गुलजार रहनेवाले नेपाल हाउस सचिवालय रोड इलाके में वीरानी छा गयी है. दुकानें टूट जाने से जहां स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की, वहीं मोहल्ले के लोगों ने कहा कि अब यहां अड्डाबाजी पर अंकुश लगेगा. लोगों ने जैप प्रशासन से आग्रह किया कि अपनी जमीन पर चहारदीवारी करवा लें, ताकि बार-बार यह समस्या न उत्पन्न हो.
जैपकर्मियों के क्वार्टरों में भी चला सर्च अभियान
अवैध शराब के कारोबार में जैप-1 के एक हवलदार के पकड़े जाने के बाद गुरुवार को जैप-1 कर्मियों के क्वार्टर व यूएस टावर के करीब 100 से ज्यादा आवास को सर्च किया गया. हालांकि सर्च में कुछ हाथ नहीं लगा. एक-दो जगह कुछ खाली बोतल फेंके मिले, जिसे हटवा दिया गया. सर्च का नेतृत्व जैप-1 के सूबेदार मेजर प्रभाष क्षेत्री कर रहे थे. यह कार्रवाई जैप प्रशासन की ओर से की गयी.
जवानों ने राशन दुकान से खरीद कर पी थी शराब
जहरीली शराब पीने से गंभीर (मेडिका में भर्ती) जैप के जवान कृष्ण थापा, विजय गुरूंग, सुचैन बोमजन और अरविंद कुमार से मिलने बुधवार की रात सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव मेडिका पहुंचे. सदर डीएसपी के अनुसार, जवानों ने बताया कि उक्त लोगों ने चार सितंबर को डाेरंडा थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल लाइन स्थित एक राशन दुकान से शराब खरीद कर पी थी. शराब पीने के बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद सभी बुधवार को मेडिका अस्पताल इलाज कराने पहुंचे. हालांकि जवान दुकान संचालक का नाम नहीं बता पाये.
बिट्टू यादव का हुआ अंतिम संस्कार
इरगू टोली निवासी अरविंद यादव उर्फ बिट्टू यादव की मौत बुधवार को जहरीली शराब पीने से सेवा सदन में हो गयी थी़ गुरुवार को हरमू मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया़ अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था वैश्य चौधरी कल्याण समिति ने की. मौके पर वैश्य चौधरी कल्याण समिति के अध्यक्ष पुतुल चौधरी, सचिव विनोद जायसवाल, विश्वनाथ चौधरी, संतोष चौधरी, अजय चौधरी, रणधीर चौधरी, पप्पू चौधरी, अनिल चौधरी, सुधीर चौधरी, संजीत चौधरी, परमानन्द चौधरी आदि ने दो मिनट का मौन रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें