उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि प्रह्लाद सिंधिया, नरेश सिंधिया व तरुण सिंधिया के खिलाफ पुन: वारंट लेकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जायेगा़ गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
रांची जिला में सभी डीएसपी को एक कंपनी जवान दिया गया है और उन्हें अपने इलाके में छापेमारी करने का आदेश दिया गया है़ सभी डीएसपी के नेतृत्व में बुधवार की देर रात और गुरुवार को दिन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी़ छापामारी के दौरान बरियातू के बनिया टोली में बुधवार की रात 2:30 बजे रणजीत मुंडा को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया़ उसके पास से शराब बनाने की सामग्री तथा एक बाेरा सूखा महुआ भी बरामद किया गया. वहीं अनगड़ा थाना क्षेत्र के चिलदाग गांव से 50 लीटर महुआ शराब के साथ महेश महतो को गिरफ्तार किया गया है़ इधर, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी़ खेल गांव थाना क्षेत्र के लालगंज के दो स्थानों पर छापेमारी कर एक जगह से 30 पेटी बियर के साथ सूरज साहू व 10 बोतल बियर के साथ गणेश साहू तथा बड़गाईं की लेम बस्ती से प्रमोद कुमार को किराना दुकान में बियर बेचते गिरफ्तार किया गया.