रांची :सिल्ली के वन विकास निगम के कर्मी वनोपज अधिदर्शक देशबंधु सिंह पर फरजी संग्रहकर्ता दिखाकर उनके खाते में पैसा जमा कर लेने का आरोप लगा है. प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद श्री सिंह के खिलाफ सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद विभाग ने श्री सिंह को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है.
लघु वन पदार्थ परियोजना रांची के प्रमंडलीय प्रबंधक ने महाप्रबंधक को जानकारी दी है कि स्थानीय रेंजर ने श्री सिंह द्वारा फरजी संग्रहकर्ता बनाकर 4.93 लाख रुपये गबन की गयी है. इस मामले में रांची के रेंजर से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. लेकिन उन्होंने अब तक नहीं दिया है. इस मामले में केेंदू पत्ता संग्रहण समिति, सिल्ली के अध्यक्ष जगमोहन महतो के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बैंक की भूमिका भी संदिग्ध
फरजी लोगों को राशि दिये जाने के मामले में बैंक की भूमिका भी जांच के दायरे में है. सरकार ने केंदू पत्ता से संबंधित अधिनियम में जो जिक्र किया है, उसका पालन नहीं किया गया है. खातों में दी जाने वाली राशि के तकनीकी पहलू की जांच नहीं की गयी है. नियम में दो हजार रुपये तक नकद तथा उससे अधिक राशि आरटीजीएस के माध्यम से खाते में दिये जाने का प्रावधान है.
जानकारी मिली है. प्राथमिकी करायी गयी है. कई लोगों का पैसा अपने खाते में डालने की शिकायत मिली है. जिनका पैसा डाले जाने की शिकायत है, उनको अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सतीश चंद्र झा, डीएसपी, सिल्ली