नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात है. कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में कार्यकर्ता आम लोगों को जोड़ते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले कार्यकर्ताओं के संबंध में विचार-विमर्श किया. बैठक में हरविंदर सिंह बेदी, सुनील शर्मा, वरुण साहू, जनार्दन शाह, केके गुप्ता, राजू सिंह, अजय अग्रवाल, सुजीत उरांव, प्रकाश साहू, उषा टोप्पो, अनीता उरांव, रमेश सिंह, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
स्मार्ट सिटी का शिलान्यास राज्य के लोगों के लिए सौगात : सीपी सिंह
रांची: भाजपा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को डिप्टीपाड़ा स्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आवासीय परिसर में हुई. इसमें नौ सितंबर को स्मार्ट सिटी का शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों की उपस्थिति सुनश्चिति करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह […]
रांची: भाजपा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को डिप्टीपाड़ा स्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आवासीय परिसर में हुई. इसमें नौ सितंबर को स्मार्ट सिटी का शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों की उपस्थिति सुनश्चिति करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात है. कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में कार्यकर्ता आम लोगों को जोड़ते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले कार्यकर्ताओं के संबंध में विचार-विमर्श किया. बैठक में हरविंदर सिंह बेदी, सुनील शर्मा, वरुण साहू, जनार्दन शाह, केके गुप्ता, राजू सिंह, अजय अग्रवाल, सुजीत उरांव, प्रकाश साहू, उषा टोप्पो, अनीता उरांव, रमेश सिंह, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
656 एकड़ में बनेगी रांची स्मार्ट सिटी
बेल्जियम की कंपनी ट्रैक्टबल ने स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बनाया है. एचइसी में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा. यहां रिबूस्ट आइटी कनेक्टिविटी एंड डिजिटाइजेशन, सोलेर जेनेरेट इलेक्ट्रिसिटी, डक्ट केबलिंग, वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी एफिशियेंट स्ट्रीट लाइटिंग, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी फॉर सिटिजन, वाल्काबिलिटी एंड साइकलिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नो व्हीकल जोन, इंटलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट, सेनिटेशन, पेडेस्ट्रीयन पाथ वे, रिवर फ्रंट, पार्क और ओपन स्पेस की सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement