हालांकि प्रतिबंध लगाने के बाद कुछ दिनों तक प्लास्टिक का इस्तेमाल कम हुआ. पर कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई न किये जाने की वजह से फिर से प्लास्टिक का इस्तेमाल होने लगा. हालांकि तब भी प्रभात खबर लगातार इस मामले में लिखता ही रहा. वर्ष 2017 में भी पॉलिथीन पर अभियान के माध्यम से कई सीरीज चलायी गयी. अंतत: सरकार ने पूरे राज्य को ही प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त क्षेत्र घोषित करने का फैसला ले लिया. यानी अब कोई भी प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल, बिक्री या स्टोर नहीं कर सकता.
Advertisement
2009 से प्रभात खबर चला रहा अभियान, पॉलिथीन के खिलाफ मुहिम को मिला अंजाम
रांची: पॉलिथीन से होने वाले नुकसान को लेकर प्रभात खबर ने वर्ष 2009 में पॉलिथीन के खिलाफ मुहिम शुरू की थी, जो अब जाकर अंजाम पर पहुंचा है. इसी क्रम में अखबार की अोर से रांची शहर के नागरिकों को एकजुट कर विशाल रैली निकाली गयी थी.जिसमें शहर के तमाम सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, स्कूल […]
रांची: पॉलिथीन से होने वाले नुकसान को लेकर प्रभात खबर ने वर्ष 2009 में पॉलिथीन के खिलाफ मुहिम शुरू की थी, जो अब जाकर अंजाम पर पहुंचा है. इसी क्रम में अखबार की अोर से रांची शहर के नागरिकों को एकजुट कर विशाल रैली निकाली गयी थी.जिसमें शहर के तमाम सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया.
साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक किया था और पॉलिथीन और इसके इस्तेमाल से होनेवाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी. समाचार पत्र में भी समय-समय पर इससे संबंधित लेख छपते रहे. जहां भी पॉलिथीन के खिलाफ मुहिम चलता, प्रभात खबर उसमें आगे रहता. लगातार अभियान चलाने की वजह से ही वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने 50 माइक्रोन तक की प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement