Advertisement
रिनपास मनाया गया 92वां स्थापना दिवस, कमियों के बावजूद बेहतर काम : मंत्री
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रिनपास जैसे होना चाहिए, वैसा नहीं है. इसमें काफी कमियां हैं. इसके बावजूद संस्थान हर साल करीब एक लाख मरीजों का इलाज कर रहा है. इन कमियों को दूर करने में यहां की प्रबंध समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है. समिति के अध्यक्ष सह दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त […]
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रिनपास जैसे होना चाहिए, वैसा नहीं है. इसमें काफी कमियां हैं. इसके बावजूद संस्थान हर साल करीब एक लाख मरीजों का इलाज कर रहा है. इन कमियों को दूर करने में यहां की प्रबंध समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है. समिति के अध्यक्ष सह दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त को चाहिए, कमियों को दूर करने के लिए प्रयास करें. सरकार स्तर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा. पैसे की भी कमी नहीं होने दी जायेगी. श्री चंद्रवंशी सोमवार को रिनपास के 92वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे.
मंत्री ने कहा कि रिनपास की परंपरा गौरवशाली रही है. इसको बरकरार रखने की जरूरत है. इससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इसे बनाये रखना है. संस्थान के निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने कहा कि आज भी झारखंड में करीब 90 फीसदी मनोरोगी इलाज से वंचित हैं. संस्थान की पहुंच मात्र 10 फीसदी तक ही है. अभी मात्र चार जिलों में डीएमएचपी का कार्यक्रम चल रहा है. इसे नौ जिलों में चलाने की योजना है. मैनपावर की कमी के कारण यह समस्या है. इसे दूर करने की दिशा में कई सार्थक प्रयास किये गये हैं. इस मौके पर मंच पर स्थानीय विधायक डॉ जीतू चरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी, आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, जिला परषिद सदस्य इंद्रजीत कुमार अनिल मौजूद थे. संचालन तारा कुमारी प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार नाग ने किया.
भड़के सांसद, नहीं दिया भाषण
आयोजन के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर सांसद रामटहल चौधरी भड़क गये. संचालन के दौरान जिला परिषद सदस्य के बोलने के बाद विधायक की जगह सांसद को बुलाया गया. इससे वह भड़क गये. मंच पर भी उन्होंने इसका विरोध किया. बार-बार आग्रह के बाद भी बोलने के लिए नहीं गये. इस कारण मंच पर मौजूद मंत्री को छोड़ अन्य अतिथियों को बोलने का मौका नहीं दिया गया. सांसद के गुस्सा होने के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार नाग ने माफी भी मांगी. इसके बाद भी श्री चौधरी नहीं माने. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने भाषण देने के दौरान आयोजन में त्रुटि के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दोहरायी जानी चाहिए.
रिनपास के वार्ड-4 को मिला पुरस्कार
रिनपास के वार्ड-4 को बेस्ट मेल वार्ड का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट फीमेल वार्ड का पुरस्कार वार्ड नंबर-2 को दिया गया. बेस्ट मेल रोगी का पुरस्कार रणजीत तथा फीमेल का पुरस्कार मीना को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement