आइसीएल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह झारखंड अध्यक्ष अजय राय ने बैठक के दौरान झारखंड ऊर्जा विकास निगम में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे श्रमिकों को भी समान काम, समान वेतन दिलाने की मांग रखी. राजधानी रांची में 23 हजार डीजल ऑटो चालकों में से केवल 2300 का परमिट निर्गत करने का विरोध किया.
18 दिसंबर को होनेवाले राजभवन मार्च में राष्ट्रीय पदाधिकारियों से शामिल होने का आह्वान किया. इसके पहले आइसीएल के संस्थापक अध्यक्ष अनिर्बान भट्टाचार्य जी ने बदलते परिवेश में संगठन को प्रभावी बनाने पर विचार रखे. मंच संचालन उपाध्यक्ष अवतार सिंह जी ने किया. मौके पर आइसीएल के राष्ट्रीय महासचिव चंदर सिंह मेहरात, गुरमीत कौर धनई, एम इलांगो, अशोक कुमार शुक्ला, पूर्व विधायक राजीव रंजन समेत देश के विभिन्न प्रांतों से आये मजदूर नेता उपस्थित थे.