विधायक ने बताया कि पानी निकासी के लिए गांधी नामक वृद्ध की जमीन से होकर नाली निकालने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने संबंधित व्यक्ति से आग्रह कर नाली निकालने की स्वीकृति सार्वजनिक रूप से ले ली. उन्होंने कहा कि आज तक मुझे इस समस्या की जानकारी नहीं थी. इस कारण कुछ शरारती तत्वों ने मेरे लापता होने का पोस्टर चिपकाया. यह ओछी राजनीति है.
किसी के बहकावे में आने से समस्या का समाधान नहीं होता. उचित प्लेटफॉर्म पर उचित समय में बात रखने से काम होता है. मुझे मीडिया के माध्यम से इस समस्या की जानकारी मिली. इस कारण मैंने प्राथमिकता के तौर पर इस काम को करने का निर्णय लिया. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, केके गुप्ता, वरुण साहू, विनोद सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.