Advertisement
इंडियन ऑयल दिवस पर आयी दिवाली, मिलेगा तोहफा योजना
रांची : इंडियन ऑयल दिवस के मौके पर शुक्रवार को इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप पर कंपनी के मंडल प्रमुख श्यामल देबनाथ और एचइसी के चीफ ऑफ टाउनशिप हेमंत गुप्ता ने उपहार योजना की शुरुआत की. आयी दिवाली, मिलेगा तोहफा योजना के तहत इंडियन ऑयल के चुनिंदा पंप से पेट्रोल, डीजल, ल्यूब्रिकेंट खरीदने वालों को मोटरसाइकिल, केंट […]
रांची : इंडियन ऑयल दिवस के मौके पर शुक्रवार को इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप पर कंपनी के मंडल प्रमुख श्यामल देबनाथ और एचइसी के चीफ ऑफ टाउनशिप हेमंत गुप्ता ने उपहार योजना की शुरुआत की. आयी दिवाली, मिलेगा तोहफा योजना के तहत इंडियन ऑयल के चुनिंदा पंप से पेट्रोल, डीजल, ल्यूब्रिकेंट खरीदने वालों को मोटरसाइकिल, केंट आरओ और अन्य तोहफे दिये जायेंगे. योजना 31 अक्तूबर 2017 तक लागू है.
श्री देबनाथ के नेतृत्व में संत माइकल नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ कंपनी दिवस मनाया गया. श्री देबनाथ ने कहा कि नौ लोगों और 1.25 लाख रुपये की लागत से इंडियन ऑयल की शुरुआत की थी. आज कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 33 हजार है और कारोबार दो लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. विद्यालय की प्राचार्य, इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम के सुरेंद्र राय समेत अन्य अतिथि मौजूद थे.
आइओसी के पंपों पर मना इंडियन ऑयल दिवस
रांची़ :इंडियन ऑयल दिवस के मौके पर शुक्रवार को सेटेलाइट कॉलोनी स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में ग्राहकों के बीच उपहार के साथ टॉफियां बांटी गयी. चीफ डिवीजनल मैनेजर श्याम देबनाथ ने कहा कि एक सितंबर को ही इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन की स्थापना की गयी थी.
इस दिन पूरे देश में इंडियन ऑयल दिवस मनाया जाता है. पूनम तिग्गा ने उपहार बांटें. वहीं लायंस क्लब के सहयोग से न्यू गुमला पेट्रोल पंप पर रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन श्री देबनाथ ने किया. कंपनी के प्रतीक तालुकदार, कमलेश सिंह, निपुण मृणाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement