रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार की शाम रांची पहुंचे. गुरुवार की सुबह सीबीआइ कोर्ट में उन्हें हाजिर होना था़ लालू सुबह जब कोर्ट के लिए निकले, तो गाड़ी पर चढ़ने से पहले चक्कर आने की बात कही़ उनके सहयोगी ने उन्हें पकड़ना चाहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद वह गाड़ी में सवार होकर कोर्ट के लिए निकले़ दोपहर दो बजे के बाद वह कोर्ट से राजकीय अतिथिशाला लौटे़ वह थके-थके थे़ सुस्त दिख रहे थे़ मीडियाकर्मियों ने बातचीत करनी चाही, तो इनकार कर दिया.
श्री प्रसाद ने कहा कि वह चार बजे मीडिया से बात करेंगे़ इस दौरान वह कमरे में आराम करते रहे़ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार भी श्री प्रसाद से मिलने पहुंचे़ इस बाबत पूछने पर डॉ अजय ने कहा कि वह लालू को प्रणाम कहने आये थे़ पुराना संबंध है़ वह जब मुख्यमंत्री थे, तब मैं एसपी था़ लालू प्रसाद से शुरू से ही लगाव रहा है़ इसके बाद देर शाम तक राजद नेता श्री प्रसाद अपने कमरे में ही रहे़ इस दौरान किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं थी़ प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, अनिल सिंह आजाद, रामकुमार यादव, मदन यादव सहित कई नेता कमरे के बाहर अतिथिशाला में मौजूद थे.