18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया की दुकान पर दवा से लेकर बालू तक

रांची : पलामू जिले के सगुना पंचायत के मुखिया अखिलेश पांडेय की अनोखी दुकान है. नेहा सीमेंट नामक दुकान में मेडिकल किट से लेकर सीमेंट, बालू, मोरम सहित निर्माण की सारी सामग्री मौजूद है. वह इसी दुकान से अपने पंचायत में होनेवाले सभी निर्माण कार्यों में सामान की सप्लाई करते हैं. यानी यह कि मुखिया […]

रांची : पलामू जिले के सगुना पंचायत के मुखिया अखिलेश पांडेय की अनोखी दुकान है. नेहा सीमेंट नामक दुकान में मेडिकल किट से लेकर सीमेंट, बालू, मोरम सहित निर्माण की सारी सामग्री मौजूद है. वह इसी दुकान से अपने पंचायत में होनेवाले सभी निर्माण कार्यों में सामान की सप्लाई करते हैं. यानी यह कि मुखिया कि दुकान पंचायत की मॉल है. सामान बेचना और भुगतान लेना सब कुछ अपने ही हाथ में. सिर्फ दुकान का वाणिज्य कर में निबंधन नहीं है.

भारत सरकार के ब्योरे के अनुसार, इस पंचायत में मनरेगा के तहत बकरी का शेड बनाना हो या मुर्गी का. सामान तो बस मुखिया की दुकान से ही आयेगा. पंचायत में सभी तरह के निर्माण में सप्लाई पर मुखिया का एकछत्र राज है. उनके पंचायत में किसी और की दाल नहीं गलती. मुखिया एसीसी सीमेंट के अधिकृत विक्रेता हैं.
मनरेगा योजनाओं में सामग्री की आपूर्ति की
मनरेगा के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष (2017-18) के दौरान इस पंचायत में अब तक 23 योजनाओं का काम हुआ. सभी योजनाओं में सामग्री की आपूर्ति नेहा सीमेंट दुकान से की गयी. मुखिया की दुकान से आपूर्ति की गयी सामग्री की कीमत 11.28 लाख रुपये है. पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस पंचायत में 36 योजनाएं ली गयी थीं. इन सभी योजनाओं में ईंट, बालू, सीमेंट, छड़ सहित सभी सामान उन्हीं की दुकान से आपूर्ति की गयी. पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने अपने पंचायत के निर्माण कार्यों में 33.34 लाख रुपये की सामग्री की आपूर्ति की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें